रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में नशीली सिरप कोरेक्स की बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है। अधिवक्ता बीके माला ने जिलेभर में इस तरह से नशीले पदार्थों की बिक्री का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो गुरुवार का है, जो शुक
.
अधिवक्ता बीके माला ने आरोप लगाया कि जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अवैध शराब, गांजा और नशीली गोलियां के साथ कफ सिरप का धंधा फल फूल रहा है। इस अवैध कारोबार से युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस इन नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन, इससे उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा। नशे की शौकीन लोग सार्वजनिक स्थानों पर जमकर नशा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रीवा शहर का कबाड़ी मोहल्ला नशे के अवैध कारोबार का प्रमुख अड्डा है। यहां अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री खुलेआम होती है। शहर के बीचों-बीच स्थित पुराने बस स्टैंड से सटे इस मोहल्ले में महिलाओं से लेकर बच्चों तक नशीले पदार्थ खुलेआम सड़क किनारे बेचते हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है। नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ रीवा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
#रव #म #नशल #सरप #क #बकर #क #VIDEO #अधवकत #क #आरप #थन #स #मटर #दर #ह #रह #अवध #करबर #जच #जर #Rewa #News
#रव #म #नशल #सरप #क #बकर #क #VIDEO #अधवकत #क #आरप #थन #स #मटर #दर #ह #रह #अवध #करबर #जच #जर #Rewa #News
Source link