0

छतरपुर में उधार सिगरेट न देने पर दुकानदार से मारपीट: किराना व्यापारी को लात-घूंसों से पीटा, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में एक किराना दुकानदार से उधारी न देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। दुकानदार को हाथ-पैर में चोट आई हैं। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

मामला शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे रुद्राक्ष होटल के पास स्थित किराना दुकान का है। यहां गठेवरा गांव निवासी मुन्ना पटेल की दुकान पर उसी गांव का अन्नू कुशवाहा उधार सिगरेट लेने आया। मुन्ना ने पुरानी उधारी के पैसे मांगे और कहा कि पहले पिछले बकाया का भुगतान करो, तभी नई उधारी मिलेगी। इस बात पर अन्नू भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने मुन्ना की कॉलर पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। आस-पास मौजूद सोनू राजा और उमेश अहिरवार ने बीच-बचाव कर मुन्ना को बचाया। आरोपी अन्नू जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

घायल मुन्ना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Fin-chhatarpur-a-shopkeeper-was-beaten-up-for-not-giving-cigarettes-on-credit-134310238.html
#छतरपर #म #उधर #सगरट #न #दन #पर #दकनदर #स #मरपट #करन #वयपर #क #लतघस #स #पट #आरप #क #खलफ #कस #दरज #Chhatarpur #News