0

टेढ़ा होल करने पर आपत्ति, दुकानदार ने किया हमला: ग्राहक की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत केस – alirajpur News

आलीराजपुर में एक दुकानदार के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने और जानलेवा हमले का केस किया गया है।

.

घटना शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद नगर में बैरियर के पास स्थित एक दुकान पर हुई। ग्राम रठौड़ी पटेल फलिया निवासी राजन बामनिया परिजनों के साथ दर्शन पांचाल की दुकान पर रॉड में होल कराने गया था। दर्शन ने रॉड में टेढ़ा होल कर दिया। इस पर राजन ने आपत्ति जताई और पैसे देने से मना कर दिया।

इस बात पर दुकानदार भड़क गया और राजन के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर दर्शन ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। राजन ने इसका विरोध किया तो दर्शन ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया। हमले में राजन गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार दर्शन पांचाल के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एट्रोसिटी एक्ट) के तहत केस दर्ज किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Falirajpur%2Fnews%2Fobjection-to-making-a-crooked-hole-shopkeeper-attacked-134310330.html
#टढ़ #हल #करन #पर #आपतत #दकनदर #न #कय #हमल #गरहक #क #शकयत #पर #दकनदर #क #खलफ #एटरसट #क #तहत #कस #alirajpur #News