0

राज बब्बर के अफेयर का बेटी को पता था: बोलीं- हम लोग स्मिता पाटिल से मिलते थे, मां को ये बातें तकलीफ देती थीं

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज बब्बर पहले से ही नादिर बब्बर के साथ शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे, जब उन्हें को-एक्टर स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था। राज ने स्मिता से शादी करने का भी फैसला कर लिया था।

हाल ही में एक इंटरव्यू में राज की बेटी जूही ने बताया कि जब वो 7 साल की थीं, तभी उन्हें राज बब्बर और स्मिता पाटिल के अफेयर के बारे में पता चल गया था। स्मिता उनका और उनके भाई का बहुत ख्याल रखती थीं। हालांकि यह सारी चीजें जूही की मां नादिरा को बहुत तकलीफ देती थीं।

तस्वीर में स्मिता पाटिल के साथ राज बब्बर।

तस्वीर में स्मिता पाटिल के साथ राज बब्बर।

‘स्मिता हमें बहुत बहुत प्यार करती थीं’

लेहरन रेट्रो से बात करते हुए जूही ने कहा- जब मैं मुश्किल से सात साल की थी, तब मेरे पिता ने मुझे स्मिता पाटिल के साथ अपनी शादी के बारे में बताया। मुझे लगता है कि उनके (स्मिता) मन में यह बात थी कि हम उस व्यक्ति के बच्चे हैं जो उनके लिए सबसे खास हैं और इसलिए हम उनके लिए भी खास हैं।

वह हमें बहुत प्यार देती थीं। जब भी वह सफर पर जाती थीं तो हमेशा हमारे लिए गिफ्ट्स लाती थीं और उनकी यह कोशिश रहती थी कि घर पर हमें वह खाना परोसा जाए जो हमें पसंद हो। ये छोटी-छोटी यादें अच्छी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसी यादें बहुत ज्यादा नहीं हैं।

पहली पत्नी नादिर, बेटी जूही और बेटे आर्य के साथ राज बब्बर।

पहली पत्नी नादिर, बेटी जूही और बेटे आर्य के साथ राज बब्बर।

जूही बोलीं- पापा स्मिता को पत्नी बनाना चाहते थे

जूही ने आगे कहा- एक बच्चे के रूप में मुझे यह पता था कि यह वह महिला हैं जिसके साथ मेरे पापा रहना चाहते हैं। वह उन्हें अपनी पत्नी भी बनाना चाहते हैं। मैं देख सकती थी कि स्मिता मेरे और मेरे छोटे भाई के लिए कोशिश कर रही थीं। लेकिन मैं यह जानती थी कि मेरी मां इससे नाखुश थीं।

सौतेले भाई प्रतीक के साथ जूही।

सौतेले भाई प्रतीक के साथ जूही।

सौतेले भाई के साथ बॉन्डिंग पर बोलीं जूही

तमाम परेशानियों को पार करने के बाद राज बब्बर ने 1983 में स्मिता पाटिल से शादी कर ली थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम प्रतीक बब्बर है। सौतेले भाई प्रीतक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर जूही ने कहा- प्रतीक मेरा भाई है। इसमें कोई हिचकिचाहट नहीं थी। वह मेरा भाई है और कोई भी इस तथ्य को नहीं बदल सकता।

Source link
#रज #बबबर #क #अफयर #क #बट #क #पत #थ #बल #हम #लग #समत #पटल #स #मलत #थ #म #क #य #बत #तकलफ #दत #थ
2025-01-18 01:30:03
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fraj-babbars-daughter-knew-about-his-affair-134310107.html