0

Hyundai ने भारत में लॉन्च की 472 Km रेंज वाली Creta EV, कीमत Rs 18 लाख से शुरू

Hyundai Creta EV को आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को Bharat Mobility Expo 2025 में भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया गया। इवेंट में इसकी कीमत का खुलासा भी किया गया है, जिससे पता चलता है कि यह Tata Curvv EV, Mahindra BE 6 और MG ZS EV जैसे मॉडल्स से टक्कर लेगी। नया Hyundai EV दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है और इसकी मैक्सिमम रेंज 472 Km बताई गई है। Hyundai Creta EV 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें Level 2 ADAS सिस्टम लगाया गया है। यहां हम आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Hyundai Creta EV को 18 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 19,99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह भी इंट्रोडक्टरी प्राइस है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह स्पेशल प्राइस कब तक चलेगा।

खासियतों की बात करें, तो Hyundai Creta EV दो बैटरी पैक ऑप्शन में आती है, जिनमें 51.4 kWh और 42 kWh क्षमता शामिल हैं। बड़ा बैटरी पैक क्रेटा ईवी को प्रति चार्ज 472 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है, जबकि छोटा पैक प्रति चार्ज 390 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है।

बड़े बैटरी पैक वाला वेरिएंट 168 बीएचपी और 255 एनएम टॉर्क जनरेट करने का दावा करता है। कंपनी का कहना है कि EV 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सभी ट्रिम्स में तीन ड्राइव मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं।

क्रेटा ईवी में आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलता है। फोन के केबिन में वायरलेस फोन चार्जिंग पैड मिलता है और पैनोरमिक सनरूफ भी मौजूद है। डैशबोर्ड पर एक कर्विलीनियर स्क्रीन है। वहीं, इसमें ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, आर्मरेस्ट के नीचे कूल्ड स्टोरेज कम्पार्टमेंट, फ्रंट सीट वेंटिलेशन आदि शामिल हैं।  Hyundai EV Level 2 ADAS सिस्टम के साथ आती है। इसमें बोनट के नीचे 21-लीटर का फ्रंक भी है।

Source link
#Hyundai #न #भरत #म #लनच #क #रज #वल #Creta #कमत #लख #स #शर
2025-01-17 14:02:29
[source_url_encoded