0

एमपी के इस जिले को मालामाल बना देगा नया प्रोजेक्ट, अधिग्रहण की शुरु हो गई कवायद | Second phase of land acquisition started in Manmad Indore Rail Project

नए रेल प्रोजेक्ट में मप्र के धार जिले के तहत गुजरने वाले मार्ग में आने वाले गांवों के अधिग्रहण का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब महाराष्ट्र के नासिक जिले और धार जिले के गांवों के नाम सहित अधिग्रहण के आदेश जारी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई मनमाड़ इंदौर रेलवे संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे ने बताया कि नासिक जिले के भूमि अधिग्रहण जिला अधिकारी नासिक तहसील नंदगांव के तहत मनमाड़ अस्तेगांव पंजन देव खातेगांव नवसारी और भारड़ी गांव की जमीन अधिग्रहित होगी।

भारत सरकार के राजपत्र गजट के अनुसार केंद्रीय सरकार के रेल अधिनियम 1989 की धारा 2 खंड 7 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुछ अधिकारियों को प्राधिकारी के रूप नियुक्ति दी जाती है। इन्हें भू अधिग्रहण के लिए सक्षम अधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया जाता है।

यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार
इसके तहत अधिसूचना के राजपत्र के प्रकाशन की तारीख 6 जनवरी मुंबई 2025 मनमाड इंदौर नई रेल लाइन परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिला में निष्पादन अनुसरण प्रबंधन और संचालन के लोक प्रयोजन के लिए प्राधिकारी बनया गया है। मनमाड़ से नया धुलिया और नरडाणा से डॉ. अंबेडकर नगर महू तक 309 किमी विशेष रेल परियोजना के लिए धार जिले में भी अधिग्रहण की कवायद शुरु कर दी गई है।

Source link
#एमप #क #इस #जल #क #मलमल #बन #दग #नय #परजकट #अधगरहण #क #शर #ह #गई #कवयद #phase #land #acquisition #started #Manmad #Indore #Rail #Project
https://www.patrika.com/indore-news/second-phase-of-land-acquisition-started-in-manmad-indore-rail-project-19326701