0

भिंड में खिली धूप, सर्दी से मिली राहत: 8 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान; धूप सेंकते दिखे लोग, बाजार में लौटी रौनक – Bhind News

भिंड में तीन दिनों बाद रविवार को धूप निकली। इससे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत मिली। पिछले तीन दिनों से घने कोहरे और बादलों के कारण सूरज के दर्शन नहीं हो रहे थे, जिससे ठंडक बढ़ गई थी और लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे।

.

धूप खिलने से बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिली। लोग जरूरी सामान की खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकले। सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूप सेंकते और मौसम का आनंद लेते दिखे।

8 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

रविवार को भिंड जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिम दिशा से 6 से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं। बीते दिनों तापमान इससे कम था, लेकिन आज स्थिर रहने से ठंडक में कमी महसूस हुई।

भिंड शहर में सर्दी से राहत के लिए दिन में अलाव का सहारा लेते लोग।

आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद

मौसम में बदलाव के चलते आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना है। अगर धूप इसी तरह खिली रही तो लोगों को सर्दी से और अधिक राहत मिल सकती है।

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

  • भिंड जिले में उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते लगातार कोहरा छाया रहा।
  • सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव, रूम हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
  • शाम 7:00 बजे के बाद शहर की सड़कें सुनसान होने लगती हैं।
  • रात 10:00 बजे के बाद घना कोहरा चारों ओर फैल जाता है।
  • ठंड के कारण लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं।
  • स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोग घर के अंदर ही समय बिता रहे हैं।

#भड #म #खल #धप #सरद #स #मल #रहत #डगर #रह #नयनतम #तपमन #धप #सकत #दख #लगबजर #म #लट #रनक #Bhind #News
#भड #म #खल #धप #सरद #स #मल #रहत #डगर #रह #नयनतम #तपमन #धप #सकत #दख #लगबजर #म #लट #रनक #Bhind #News

Source link