0

जाते-जाते बाइडेन ने चीन को दिया बड़ा झटका, टिकटॉक पर लगाया प्रतिबंध – India TV Hindi

जो बाइडेन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति।

Image Source : AP
जो बाइडेन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाते-जाते चीन को बड़ा झटका दिया है। बाइडेन ने अमेरिका में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ समय पहले शनिवार शाम इस ऐप को प्रमुख ऐप के स्टोर से हटा दिया गया है। पूर्वी मानक समयानुसार रात साढ़े 10 बजे तक एप्पल और गूगल के प्लेस्टोर में यह ऐप उपलब्ध नहीं था। एक कानून के तहत एप्पल और गूगल प्लेस्टोर के इन ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है।

अमेरिकी कानून के तहत टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस को प्लेटफॉर्म बेचने या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए कहा गया है। शनिवार शाम जब उपयोगकर्ताओं ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक ‘पॉप अप’ मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है। इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।”

ट्रंप कर सकते हैं टिकटॉक को बहाल

संदेश में लिखा था, “हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे।” इस बीच, ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह वह टिकटॉक को रविवार के बाद भी काम करते रहने के लिए समय देने पर विचार कर रहे हैं। यानि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद टिक टॉक के फिर से बहाल होने की उम्मीद की जा रही है।  (एपी) 

 

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fus-banned-on-tiktok-biden-gave-big-blow-to-china-2025-01-19-1106501
#जतजत #बइडन #न #चन #क #दय #बड #झटक #टकटक #पर #लगय #परतबध #India #Hindi