मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की भोपाल जिला इकाई में निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। विकासखंड इकाई के चुनाव कराए जाने के बाद संघ ने रविवार को हुजूर और कोलार तहसील इकाई के चुनाव भी करा दिए हैं। आम सहमति और समन्वय से कराए गए चुनाव में गोविंद गुप्ता हुजूर, अर
.
सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर में संघ के जिला अध्यक्ष नागेश पांडे, संभागीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद गुप्ता और जितेंद्र चौहान की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने भी चुनाव स्थल का निरीक्षण किया। चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न कार्यकारिणी पदों के लिए सदस्यों का चयन किया गया।
हुजूर तहसील उमेश श्रीवास्तव अध्यक्ष, शिव बहादुर यादव सचिव, चंद्रेश सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, साधना शर्मा उपाध्यक्ष, ज्योति गुप्ता सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्यों में संजय शर्मा, मधु सक्सेना, बृज किशोर शुक्ला, सुनीता भटनागर शामिल हैं।
कोलार तहसील
राकेश पटेल अध्यक्ष, अशोक जाट सचिव, जितेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष, हरनाम गुर्जर सह सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों में विजय कुमार मेहरा, ओंकार सिंह चौहान, अनिल मीणा, मनीष यादव और कुंती पटेल शामिल हैं।
बैरसिया तहसील
दिनेश कुमार शुक्ला अध्यक्ष, मिट्ठू लाल मैथिल उपाध्यक्ष, हरनाथ सिंह मेहर सचिव, इंदर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, गरिमा श्रीवास्तव सह सचिव, कार्यकारिणी सदस्यों में रामराज सोलंकी, विपिन भार्गव, किशोरी लाल अहिरवार, तोरण सिंह प्रजापति, भारती विश्वकर्मा, तारन सिंह राजपूत आदि शामिल हैं।
इनका भी निर्वाचन
संगठन मंत्री संजय माछीवाल फंदा तहसील, सुशीला पवार महानगर संगठन मंत्री, उमाकांत अवस्थी कोलार तहसील संगठन मंत्री, राजेश श्रीवास्तव कोलार नगर संगठन मंत्री, प्रवीण तिवारी संगठन मंत्री फंदा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
#मधय #परदश #शकषक #सघ #म #नई #नयकतय #हजर #तहसल #म #गवद #गपत #और #कलर #म #अरचन #तवर #बन #अधयकष #Bhopal #News
#मधय #परदश #शकषक #सघ #म #नई #नयकतय #हजर #तहसल #म #गवद #गपत #और #कलर #म #अरचन #तवर #बन #अधयकष #Bhopal #News
Source link