0

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बालाघाट में जश्न: हनुमान चौक से अंबेडकर चौक तक बनेगी रंगोली, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

.

बालाघाट टैलेंट की युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े के अनुसार, दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हनुमान चौक से अंबेडकर चौक तक रंगोली बनाई जाएगी। इसी स्थान पर दीप प्रज्वलन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

वात्सल्य ग्रुप की मीना चावड़ा ने बताया कि तुरकर भवन में विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे। शाम को दरबार सजाया जाएगा और अंबेडकर चौक में दीप प्रज्वलन किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या का विशेष आयोजन रखा गया है।

महिला नेत्री लता एलकर ने कहा कि जिले की नारी शक्ति ने इस वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

#रमलल #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #पर #बलघट #म #जशन #हनमन #चक #स #अबडकर #चक #तक #बनग #रगल #धरमक #और #ससकतक #करयकरम #हग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#रमलल #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #पर #बलघट #म #जशन #हनमन #चक #स #अबडकर #चक #तक #बनग #रगल #धरमक #और #ससकतक #करयकरम #हग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link