टीकमगढ़ जिले के मबई गांव में रंग महोत्सव चल रहा है, जहां स्कूल का चबूतरा थिएटर में तब्दील हो गया है। पाहुना थियेटर संस्था के आयोजित तीन दिवसीय इस नाट्य महोत्सव में सोमवार को ‘निषाद राज’ नाटक का मंचन किया गया। यह आयोजन दिवंगत थिएटर कलाकार आलोक चटर्जी
.
पाहुना नाट्य संस्था ने कराया आयोजन
संस्था के डायरेक्टर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि चार दशक पहले इसी स्कूल के चबूतरे पर उन्होंने नाटकों में अभिनय की शुरुआत की थी। बुंदेलखंड की सबसे सक्रिय नाट्य संस्था पाहुना ने ‘अपनी माटी-अपना गांव’ के संकल्प के साथ यह सातवां नाट्य समारोह आयोजित किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आयोजन बिना किसी सरकारी अनुदान के, केवल पाहुना लोक जन समिति और ग्रामीणों की भागीदारी से संपन्न हो रहा है।
नाटक को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
निषाद राज के प्रसंग पर प्रस्तुति दी
‘निषाद राज’ नाटक में भगवान राम और निषाद राज के मिलन का मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया गया। योगेश त्रिपाठी द्वारा लिखित और संदीप श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस नाटक में राम के वनवास काल के दौरान केवट द्वारा गंगा पार कराने की कथा को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक का संगीत मिलिंद त्रिवेदी ने तैयार किया है। यह नाटक पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में सफलतापूर्वक मंचित हो चुका है।
#टकमगढ #म #तन #दवसय #नटय #महतसव #भगवन #रम #और #नषद #रज #क #मलन #परसग #क #दखन #पहच #लग #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #तन #दवसय #नटय #महतसव #भगवन #रम #और #नषद #रज #क #मलन #परसग #क #दखन #पहच #लग #Tikamgarh #News
Source link