पैदल फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।
अशोकनगर में सोमवार की रात को सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखने के लिए 107 बटालियन के जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च किया। यह मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें सेन तिराहे से शुरू होकर एचडीएफसी तिराहा, विदिशा रोड, पुराना बस स्टैंड, गां
.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि यह फ्लैग मार्च वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को समझना और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहना है। उन्होंने बताया कि आगे भी नियमित रूप से ऐसे फ्लैग मार्च आयोजित किए जाएंगे और अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह का भ्रमण किया जाएगा।
मार्च में 40 से ज्यादा शामिल हुए
इस फ्लैग मार्च में बटालियन के करीब 40 जवानों के साथ-साथ एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी विवेक शर्मा, आरआई शिवमंगल सिंह, देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान और यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल रहे।
मार्च शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा।
#अशकनगर #म #स #जयद #जवन #न #नकल #फलग #मरच #कस #भ #आपत #सथत #स #नपटन #क #तयर #वरषठ #पलस #अधकर #भ #रह #मजद #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #स #जयद #जवन #न #नकल #फलग #मरच #कस #भ #आपत #सथत #स #नपटन #क #तयर #वरषठ #पलस #अधकर #भ #रह #मजद #Ashoknagar #News
Source link