0

इंदौर में सोने-चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव संभव: दालों में एकतरफा मंदी; सोयाबीन तेल के दाम में 5 रुपए की मजबूती; जानिए क्या है बाजार भाव – Indore News

इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी के भाव स्थिर रहे। सोना केडबरी का 80,500 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का 91,500 रुपए प्रति किलो पर कारोबार रहा। वर्तमान में बाजार पर फंड निवेशकों का नियंत्रण बना हुआ है, जिसके कारण सोना 80,000 रुपए के स्तर

.

अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे की छुट्टी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोई विशेष गतिविधि नहीं देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,706 डॉलर प्रति औंस और चांदी 3,030 सेंट प्रति औंस पर कारोबार कर रहे हैं। कामेक्स में सोने का दायरा 2,689 से 2,713 डॉलर और चांदी का 3,010 से 3,042 सेंट प्रति औंस रहा।

बाजार की नजर नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह और उनके पहले संबोधन पर टिकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के भाषण से मिलने वाले संकेतों के आधार पर इस सप्ताह कीमती धातुओं में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

स्थानीय बाजार में सोना आरटीजीएस 81,200 रुपए और सोना (91.60) 74,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी आरटीजीएस और टंच 91,700 रुपए प्रति किलो, जबकि चांदी का सिक्का 1,050 रुपए प्रति नग बिक रहा है। रतलाम में भी सोना केडबरी 80,500 रुपए और चांदी पाट 91,600 रुपए प्रति किलो के भाव पर है।

दालों में एकतरफा मंदी, चना-तुवर के भाव भी टूटे अनाज मंडी में सप्ताह की शुरुआत ही भारी मंदी के साथ हुई। चना कांटा तो लगातार टूट ही रहा है। दालों के बाजार में भी सोमवार को भारी नरमी देखी गई। चना कांटा 100 रुपए घटकर 6300 रुपए क्विंटल रह गया।

तुवर निमाड़ी के भाव में भी हल्की-मध्यम क्वालिटी माल में 300 रुपए क्विंटल तक घट गए। तुवर निमाड़ी छावनी मंडी में घटकर 6400 से 7200 रुपए क्विंटल बिकी। तुवर दाल के भाव में 400 रुपए क्विंटल की नरमी रही। मिल वालों में आयातित तुवर दाल के भाव 300 रुपए घटा दिया।

उड़द मोगर और दाल दोनों में 200 रुपए की नरमी रही। साथ में चना दाल के दाम भी 100 रुपए घटाकर बोले गए। मंडी में काबुली चने के भाव में भी 300 से 400 रुपए टूट गए। आवक करीब 1500 बोरी रही। काबुली चना बिटकी 5500-5800, रशियन 7000-8200, मीडियम काबुली 9500-10500, बेस्ट 11000-11300 रुपए क्विंटल बिका। कंटेनर के भाव भी नरम रहे। काबुली कंटेनर (44-46)12100 रुपए बिका।

दलहन रेट (रुपए प्रति क्विंटल)
चना कांटा 6300
विशाल 6000-6050
डंकी चना 5600-5650
मसूर 6000
तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7300-7400
महाराष्ट्र लाल 7300-7500
कर्नाटक 7600-7700
नई निमाड़ी 6400-7200
मूंग 8200-8400
मूंग एवरेज 7200-7500
मूंग बोल्ड बारिश 8000-8600
उड़द बेस्ट 8000-8500
उड़द मीडियम 6500-7500
उड़द हलका 3000-5000

अब जानिए दालों के दाम

  • चना दाल 8900-8000 मीडियम 8100-8200 बेस्ट 8300-8400
  • मसूर दाल 7450-7550 बेस्ट 7650-7750
  • मूंग दाल 9500-9600 बेस्ट 9700-9900
  • मूंग मोगर 10400-10500 बेस्ट 10600-10800
  • तुवर दाल 8300-8400 मीडियम 9500-9600 बेस्ट 11700-11800 ए. बेस्ट 12700-12800
  • ब्रांडेड तुवर दाल नई 13100
  • उड़द दाल 9200-9400 बेस्ट 9500-9900
  • उड़द मोगर 10400-10500 बेस्ट 10700-10900 प्रति क्वालिटी।

इंदौर में यह है चावल के भाव

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10500-11500, तिबार 9000-10000, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-6500, बासमती सेला 6500-9000 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4000-4500, परमल 3400-3500, हंसा सेला 3500-3700, हंसा सफेद 2900-3100, पोहा 4500-5100 रुपए क्विंटल।

मूंगफली-सोयाबीन तेल के भाव हुए मजबूत

मलेशिया पाम तेल वायदा में सोमवार को दूसरे सत्र में बढ़त देखी गई। सोमवार को इंदौर थोक बाजार में सोयाबीन तेल के दाम में 5 रुपए की मजबूती दर्ज हुई। सोया तेल इंदौर 1260-1270 रुपए प्रति दस किलो रहा। संक्रांति के कारण गुजरात से बीते दिनों मूंंगफली तेल की आवक में कमी देखी गई थी। मूंगफली तेल में बीते दिनों उठाव भी अच्छा देखा गया। अब मांग और पाइपलाइन खाली होने से थोक बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल के भाव में तेजी रही।

मूंगफली तेल इंदौर बढ़कर 1430-1450 रुपए प्रति दस किलो बिका। मंडी में सोयाबीन की आवक सीमित और कमजोर हैं, क्योंकि वैवाहिक आयोजन जोरों पर शुरू हो गए हैं। मंडी में सोयाबीन 4300, सरसों निमाड़ी (बारीक) 5900-5950 एवरेज सरसों 5500-5600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

  • लूज तेल (टैक्स अतिरिक्त): मूंगफली तेल इंदौर 1430-1450, मुंबई मूंगफली तेल 1465 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1260-1270 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1200-1205 इंदौर पाम 1385 मुंबई सोया रिफाइंड 1290, मुंबई पाम तेल 1320, राजकोट तेलिया 2280, गुजरात लूज 1425, कपास्या तेल इंदौर 1220 रुपए प्रति दस किलो।
  • प्लांट सोयाबीन भाव: अवि 4375, सोनिक 4350, स्काईलार्क 4350, पीथमपुर अंबुजा 4321, प्रकाश 4370, दिव्यज्योति 4400, देवास महेश 4300, रुचि 4315, प्रेस्टीज 4350, विप्पी 4370, मित्तल 4350, रामजानकी 4350, कास्ता 4350, इटारसी केएन 4350, सांवरिया 4370, एमएस 4350, धानुका 4385, अग्रवाल 4380, धीरेंद्र 4400, रतलाम सिंहल 4500, बैतूल 4425, सतना 4380, सालासर 4390, वर्धमान कालापीपल 4325, मंदसौर अंबुजा 4321, सूर्या 4375, पचोर दिव्य ज्योति 4400, कोरोनेशन 4325, धर्मपुरी रामा 4300 रुपए।
  • कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 2000 देवास 2000 उज्जैन 2000 खंडवा 1975, बुरहानपुर 1975, अकोला 2850 रुपए।

लहसुन की आवक बढ़ी,भावों में नरमी लहसुन की आवक बढ़ने के साथ भावों में नरमी देखी गई। लहसुन ऊंटी 20000 रुपए तक बिकी। प्याज के भाव मजबूत बने हुए हैं। प्याज महाराष्ट्र 2400-2500 तक बिका। प्याज की आवक करीब 20 हजार बोरी रही। आलू के भाव स्थिर रहे। आलू की आवक करीब 55 हजार बोरी रही।

मंडी भाव: प्याज बेस्ट 2400-2500, ज्योति 2000-2100, एवरेज 1700-1900, गोल्टा 1300-1600, गोल्टी 1000 से 1300, आलू बेस्ट चिप्स 1900-1900, एवरेज 1600-1700, गुल्ला 1200-1300, लहसुन ऊंटी 19000-20000, बोल्ड 16000-17500, मीडियम 12000-14000, बारीक 9000-11000 रुपए क्विंटल।

#इदर #म #सनचद #क #भव #म #उतरचढव #सभव #दल #म #एकतरफ #मद #सयबन #तल #क #दम #म #रपए #क #मजबत #जनए #कय #ह #बजर #भव #Indore #News
#इदर #म #सनचद #क #भव #म #उतरचढव #सभव #दल #म #एकतरफ #मद #सयबन #तल #क #दम #म #रपए #क #मजबत #जनए #कय #ह #बजर #भव #Indore #News

Source link