0

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सामने आई बड़ी खबर, आखिरकार PCB को मिली राहत की सांस! – India TV Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सामने आई बड़ी खबर, आखिरकार PCB को मिली राहत की सांस! – India TV Hindi

Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर हो रहा है और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भरसक कोशिश कर रहा है, क्योंकि पाकिस्तान में साल 1996 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं हुआ है। लेकिन BCCI ने क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद इसे हाइब्रिड मॉडल पर करवाने का फैसला लिया गया। भारत के मैच यूएई में होंगे। वहीं पाकिस्तान में इस बड़े टूर्नामेंट के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी के मैदानों पर होंगे। इसके लिए यहां मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य चल रहा था। इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या यह स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और उनमें जोड़ी गई नई सुविधाओं की जांच परख करने के लिए पीसीबी के पास समय होगा या नहीं। लेकिन पीसीबी के लिए राहत की खबर सामने आई है और बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए सिरे से तैयार किए जा रहे स्टेडियम 5 फरवरी तक पीसीबी को सौंप दिए जाएंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी ट्राई सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्राई सीरीज में हिस्सा लेना है। पाकिस्तानी टीम के अलावा ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी। ट्राई सीरीज के सभी मैच कराची और लाहौर के नए बने स्टेडियम में ही करवाए जाएंगे। ताकि इन स्टेडियम को सीरीज के दौरान जांचा परखा जा सके। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। 

पांच फरवरी तक पूरी तरह से तैयार होंगे स्टेडियम

कराची के नेशनल स्टेडियम के महा प्रबंधक अरशद खान ने कहा कि नवीनीकरण का काम जनवरी के आखिर तक पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को इसे पीसीबी को सौंप दिया जाएगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही स्थिति है। पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं। कराची के नेशनल स्टेडियम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें एक पांच मंजिला इमारत तैयार होने के करीब है। यह इमारत नई सुविधाओं से लैस होगी। इसके ग्राउंड पर ICC एंटी करप्शन, एंटी डोपिंग यूनिट और फिजियोथैरेपी के कमरे हैं। जबकि सुविधाओं से लैस दो ड्रेसिंग रूम दूसरी मंजित पर मौजूद हैं। 

स्टेडियम में लगाई गई नई कुर्सियां

अरशद ने बताया कि कॉरपोरेट बॉक्स की संख्या भी बढ़ाई गई है और इनमें अब लगभग 1000 लोग बैठ सकते हैं। फैंस के लिए भी स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं। सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है तथा कुछ नए शौचालय भी तैयार किए गए हैं। प्रैक्टिस के लिए बाहर दूधिया रोशनी की व्यवस्था भी की गई है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी इसी तरह की सुविधाओं को जोड़ा गया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें पाकिस्तानी टीम ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है। बाकी की 7 टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के प्वाइंट्स टेबस में टॉप-8 में जगह बनाई थी और क्वालीफाई किया था। पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

India Tv Poll: क्या टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होना चाहिए? जानें फैंस की राय

अंग्रेज खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, कोई भारतीय प्लेयर नहीं कर पाया ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #क #लए #समन #आई #बड #खबर #आखरकर #PCB #क #मल #रहत #क #सस #India #Hindi