0

ग्वालियर में छात्र की पीठ में दो बार चाकू घोंपा: उधारी के रुपए मांगने पर महिला ने किया हमला, तलाश में जुटी पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर में छात्र अनिकेत गुर्जर पर महिला ने हमला कर दिया।

ग्वालियर में उधार दिए पैसे मांगने पर एक महिला ने छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। गिरवाई थाना क्षेत्र के तुलाराम का पुरा में हुई इस घटना में घाटीगांव के कुशवाह मोहल्ला निवासी अनिकेत गुर्जर नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

पुलिस जांच में सामने आया कि अनिकेत की दोस्ती आरोपी सुषमा से थी, जिसने कुछ महीने पहले उससे पैसे उधार लिए थे। मंगलवार को मेला देखने आए अनिकेत ने वापस जाते समय सुषमा से अपने पैसे मांगे। काफी देर तक टालमटोल करने के बाद जब सुषमा ने पैसे नहीं लौटाए, तो अनिकेत वापस जाने लगा। इसी दौरान सुषमा ने पीछे से उस पर चाकू से दो वार कर दिए, जिससे उसकी पीठ पर गंभीर चोटें आईं।

गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव-

पुलिस ने घायल छात्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है। पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fstudent-stabbed-twice-in-the-back-in-gwalior-134333513.html
#गवलयर #म #छतर #क #पठ #म #द #बर #चक #घप #उधर #क #रपए #मगन #पर #महल #न #कय #हमल #तलश #म #जट #पलस #Gwalior #News