0

एम्बुलेंस ड्राइवर को घायलों की ड्रेसिंग करने की जिम्मेदारी: सोशल मीडिया पर सामने आया सतना CMHO का पत्र – Maihar News

सतना जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) द्वारा जारी एक विवादास्पद पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एम्बुलेंस चालक को मरीजों की ड्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

.

सीएमएचओ ने बीएमओ कोठी को जारी किए पत्र में निर्देश दिया है कि सभी शासकीय एम्बुलेंस को तत्काल कार्यालय में खड़ा किया जाए और वाहन शाखा को सूचित किया जाए। पत्र में यह भी कहा गया है कि एम्बुलेंस चालक कामता प्रसाद कुशवाहा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में ड्रेसिंग का कार्य कराया जाए। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर फोन पर सूचना मिलते ही चालक को सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमएचओ बोले- लिपिकीय त्रुटि से हुआ ऐसा

7 जनवरी को जारी किया गया यह पत्र बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद का विषय बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर एल.के. तिवारी ने स्पष्टीकरण दिया है कि ऐसा लिपिकीय त्रुटि के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि संबंधित लिपिक को इस मामले में नोटिस जारी किया जा रहा है।

#एमबलस #डरइवर #क #घयल #क #डरसग #करन #क #जममदर #सशल #मडय #पर #समन #आय #सतन #CMHO #क #पतर #Maihar #News
#एमबलस #डरइवर #क #घयल #क #डरसग #करन #क #जममदर #सशल #मडय #पर #समन #आय #सतन #CMHO #क #पतर #Maihar #News

Source link