दतिया से 18 किलोमीटर दूर स्थित भिटौरा गांव के श्री श्री 1008 रामेश्वर धाम सिद्ध पीठ पर पंचमुखी हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। यहां बुधवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। रामेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. शिवम महाराज के मार्गदर्शन में यह भ
.
भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर परिसर में 15 जनवरी से संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन चल रहा है। इससे पहले 12 जनवरी को महायज्ञ एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। पं. शिवम महाराज ने घोषणा की कि, रामेश्वर धाम में हर शनिवार को दिव्य दरबार लगेगा, जहां भक्तों की समस्याओं का निशुल्क समाधान किया जाएगा और उन्हें आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
#भटर #म #पचमख #हनमन #क #परण #परतषठ #रमशवर #धम #म #हर #शनवर #लगग #नशलक #दवय #दरबर #भडर #क #हआ #आयजन #datia #News
#भटर #म #पचमख #हनमन #क #परण #परतषठ #रमशवर #धम #म #हर #शनवर #लगग #नशलक #दवय #दरबर #भडर #क #हआ #आयजन #datia #News
Source link