ग्वालियर में पीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के कमरे से फिलहाल कोई सुसाइड
.
श्योपुर निवासी राम सिंह जाटव (26) पुत्र लोहरे सिंह जाटव डेढ़ महीने पहले ही पीएससी की तैयारी करने ग्वालियर आया था। यहां गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित बौद्ध नगर में किराए से कमरा लेकर रहता था। बुधवार सुबह जब वह देर तक कमरे से नहीं निकला, तो सोसाइटी के अध्यक्ष उसके कमरे पर गए। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर राम सिंह का शव फंदे पर लटका था।
23 साल की स्टूडेंट ने भी लगाई फांसी
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गंगा विहार महलगांव निवासी पल्लवी (23) पुत्री संजय गौड ने भी मंगलवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली पल्लवी ग्वालियर से पढ़ाई कर रही थी। घटना का पता उस समय चला जब उसके माता-पिता ने कॉल लगाया। बेटी द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने पर माता-पिता ने मकान मालिक को पल्लवी से बात कराने के लिए कहा। मकान मालिक उसके कमरे पर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से लॉक था। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी और दूसरी चाबी से लॉक खोला। अंदर पल्लवी फंदे से लटकी हुई थी। पुलिस ने शव निगरानी में लेकर पीएम हाउस भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी है।
#गवलयर #म #PSC #सटडट #न #लगई #फस #शयपर #स #डढ #महन #पहल #ह #आय #थ #नह #मल #कई #ससइड #नट #Gwalior #News
#गवलयर #म #PSC #सटडट #न #लगई #फस #शयपर #स #डढ #महन #पहल #ह #आय #थ #नह #मल #कई #ससइड #नट #Gwalior #News
Source link