गणतंत्र दिवस पर इस बार प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यालय पर होने वाले मुख्य समारोह में शामिल होंगे। वे पुलिस परेड मैदान पर होने वाले आयोजन में सुबह ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी
.
गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परेड की रिहर्सल भी शुरू हो गई है। परेड के लिए पुलिस, एसएसफ के साथ एनएसीसी, स्काउट के दल तैयारी कर रहे हैं तो सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विभागीय झांकियां भी तैयार की जा रहीं है।
15 अगस्त पर अस्वस्थ होने पर नहीं किया था झंडा वंदन
15 अगस्त 2024 को प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने अस्वस्थ होने के कारण झंडा वंदन नहीं किया था। इस दौरान जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन किया था।
#छदवड #म #गणततरदवस #पर #धवजरहण #करग #रकश #सह #परभर #मतर #बनन #क #बद #पहल #बर #करग #धवजरहण #पलस #परड #मदन #म #हग #करयकरम #Chhindwara #News
#छदवड #म #गणततरदवस #पर #धवजरहण #करग #रकश #सह #परभर #मतर #बनन #क #बद #पहल #बर #करग #धवजरहण #पलस #परड #मदन #म #हग #करयकरम #Chhindwara #News
Source link