0

वॉल्ब नहीं सुधरा, आज भी नहीं होगी सागर- मकरोनिया में जल आपूर्ति – Sagar News

गुरुवार को भी शहर और मकरोनिया में जलापूर्ति नहीं होगी। मंगलवार की शाम राजघाट बांध से होने वाली जल सप्लाई की एक हजार एमएम की मुख्य पाइपलाइन का एयर वॉल्ब का पाइप फटने के बाद से ही जलापूर्ति बंद है। बुधवार तक सुधार होने का दावा किया गया था लेकिन ऐसा नही

.

नगर निगम के जलप्रदाय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉवर वॉल्ब को निकालने में ही पूरा दिन लग गया। ढाई मीटर गहरी खुदाई करने के बाद स्कॉवर वॉल्ब मिल सका। अब इसी से पाइपलाइन को खाली करने का काम किया जाएगा। आसपास खेत भी हैं, उन्हें नुकसान न हो, इसके लिए पानी की निकासी के लिए नाली भी बनाई गई है।

गुरुवार को पाइपलाइन खाली कर वेल्डिंग की जाएगी। इसके बाद गुरुवार शाम को ही टंकी भरने का काम शुरू हो सकेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को तालचिरी गांव के पास हुई इस घटना के बाद जल सप्लाई रोकना पड़ी। जिससे मंगलवार रात में शहर में जिन हिस्सों में नियमित जलापूर्ति की जाना थी, वह भी नहीं हो सकी।

इसके साथ ही रात में पानी की टंकियां भी नहीं भरी जा सकीं। बुधवार को भी जलापूर्ति नहीं हुई, अब गुरुवार को भी जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके चलते सागर नगर और उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में जहां बुधवार की जगह गुरुवार को जलापूर्ति होना थी, वह बंद रहेगी। जैसे ही वॉल्ब बदलने का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद टंकियों में जलापूर्ति की जाएगी।

इसके चलते सागर और मकरोनिया क्षेत्र में बुधवार को तय शेड्यूल की जलापूर्ति अब सीधे शुक्रवार को ही की जाएगी। जबकि जहां गुरुवार को तय शेड्यूल की जलापूर्ति होना थी, वहां अब शनिवार को जलसप्लाई की जाएगी।

#वलब #नह #सधर #आज #भ #नह #हग #सगर #मकरनय #म #जल #आपरत #Sagar #News
#वलब #नह #सधर #आज #भ #नह #हग #सगर #मकरनय #म #जल #आपरत #Sagar #News

Source link