कैलिफोर्निया: लॉस एंजिल्स के जंगलों में जो बाइडेन के जमाने से लगी आग ट्रंप का शासन आने तक और अधिक विकराल हो गई है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों में लगी भीषण आग अब और अधिक तेजी से जंगल की ओर बढ़ रही है। इसे देखते हुए बुधवार को 50,000 से अधिक लोगों को तत्काल इलाका खाली करने का आदेश दिया गया है। वहीं सूखे दक्षिणी कैलिफोर्निया को 2 पिछले तूफानों के बाद एक और खतरनाक हवाओं वाले तूफान का सामना करना पड़ा। इससे आग की लपटें और तेज हो गईं।
देर सुबह आग और तेजी से भड़की और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र के पेड़ और झाड़ियों को जलाकर खाक कर दिया, जिससे कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठने लगा। यह एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है, जो ईटन और पैलिसेड्स में लगी विनाशकारी आग से लगभग 64 किमी दूर है।
50 हजार से ज्यादा लोगों को तत्काल इलाका खाली करने को कहा
आग को लगे तीसरा हफ्ता हो चुका है। एलए काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि करीब 53 हजार लोगों को तत्काल इलाका खाली करने का आदेश दे दिया गया है। एलए काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मैरोन ने कहा कि आग पर काबू पाना मुश्किल है, लेकिन अग्निशमन कर्मी आगे बढ़ रहे हैं।
कई इलाके पूरी तरह से हैं सील
लॉस एंजिल्स फायर के चलते 5 इंटरस्टेट को सील कर दिया गया था। हालांकि लूना ने कहा,उन्हें जल्द ही फिर से खोल दिया जाएगा। 5 इंटरस्टेट के उस 48 किमी हिस्से को सील किया गया है जो उत्तर-दक्षिण की धमनी कही जाती है। आग की लपटें पहाड़ी चोटियों से होते हुए नीचे जंगली घाटियों में जाने की वजह से इन इलाकों को सील किया गया है।
विमानों से बुझाई जा रही आग
अग्निशमन कर्मी सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि विमानों के जरिये आसमान से भी आग बुझाने में लगे हैं, लेकिन इस पर काबू नहीं हो पा रहा है। यह आग अब इंटरस्टेट और कास्टिक की ओर बढ़ रही है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने एक्स को बताया कि क्षेत्र में दोपहर में 67 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, लेकिन बाद में शाम और गुरुवार तक इसकी गति बढ़कर 96 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाने की आशंका है।
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Flos-angeles-massive-fire-more-than-50-thousand-people-evacuated-to-safe-place-2025-01-23-1107477
#Los #Angeles #Fire #टरप #क #शसन #आन #तक #और #तज #ह #गई #बइडन #क #जमन #स #लग #आग #India #Hindi