गुरुवार को सुबह से रहा साफ आसमान, कोहरा नहीं छाया, लोगों को मिली राहत
शाजापुर में पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है। गुरुवार को सुबह से आसमान साफ रहा और कोहरा नहीं छाया, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ पारा 30 डिग्री स
.
दो दिनों की तेज धूप ने कम की सर्दी
पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप और साफ मौसम ने दिन के समय सर्दी से राहत प्रदान की है। सर्द हवाओं का जोर भी कम हुआ है, हालांकि सुबह और शाम के समय अभी भी ठंड का हल्का असर बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव अस्थायी है और कुछ दिनों में तापमान में फिर गिरावट देखने को मिल सकती है।
पिछले सप्ताह का तापमान (अधिकतम/न्यूनतम):
- 17 जनवरी: 18.8°C / 11.4°C
- 18 जनवरी: 28.8°C / 8.2°C
- 19 जनवरी: 29.3°C / 11.9°C
- 20 जनवरी: 28.2°C / 11.0°C
- 21 जनवरी: 29.7°C / 11.1°C
- 22 जनवरी: 30.2°C / 11.3°C
- 23 जनवरी: 30.7°C / 13.9°C
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fshajapur-recorded-maximum-temperature-of-30-degrees-134342731.html
#शजपर #म #अधकतम #तपमन #डगर #दरज #दन #क #पर #डगर #पर #पहच #मसम #वशषजञ #न #द #तपमन #म #गरवट #क #चतवन #shajapur #News