0

मामा की तेरहवीं से लौट रहे युवक हादसे का शिकार, बोलेरो की टक्कर से 4 दोस्तों की मौत

बैहर के जामटोला गढ़ी में बुधवार रात तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीन की मौके पर और एक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। चारों युवक तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 04:16:03 PM (IST)

Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 04:16:03 PM (IST)

बोलेरो ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी

HighLights

  1. तेज रफ्तार बोलेरो में बाइक ने मारी टक्कर।
  2. सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत।
  3. मामा की तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक।

नईदुनिया न्यूज, बैहर: जामटोला गढ़ी में बुधवार रात एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। मोतीनाला मंडला मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ। बाइक और बोलेरो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों ने मौका स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया।

गढ़ी थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि गुरुवार को चारों शवों का बैहर सामुदायिक अस्तपाल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों के सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल में एक युवक की मौत

मृतकों में निखिल मोहने (16) निवासी पोंडी, राजेंद्र मोहने पिता बगतराम मोहने (22), वीरेंद्र यादव पिता मुन्नालाल यादव (18) और वासुदेव यादव कार्तिकराम यादव (16) निवासी बलगांव हैं। निखिल, राजू और वीरेंद्र ने मौका स्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि वासुदेव की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।

मामा की तेरहवीं में गए थे युवक

जानकारी के अनुसार, बलगांव निवासी मृतक वासुदेव के गढ़ी क्षेत्र के ग्राम रामेहपुर निवासी मामा की कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बुधवार को मामा की तेरहवीं का कार्यक्रम था।

वासुदेव अपने दोस्त राजू, निखिल और वीरेंद्र यादव के साथ तेरहवीं में शामिल होने के बाद एक ही बाइक में सवार होकर लौट रहे थे। चारों युवक जामटोला पहुंचे ही थे कि मंडला

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbalaghat-youth-returning-from-maternal-uncle-thirteenth-class-becomes-victim-of-accident-4-friends-die-due-to-collision-with-bolero-8377826
#मम #क #तरहव #स #लट #रह #यवक #हदस #क #शकर #बलर #क #टककर #स #दसत #क #मत