Australian Open final: यानिक सिनर लगातार दूसरे साल फाइनल में, जर्मन स्टार से होगा मुकाबला
Last Updated:
Australian Open final: इटली के यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के बेन शेल्टन को हराया.
यानिक सिनर लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली. गत चैंपियन यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने शुक्रवार को पैर की जकड़न के बावजूद अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया. इटली के यानिक सिनर लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचे हैं. फाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर पहले सेट में पिछड़ गए थे. बेन शेल्टन जब 6-5 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे तो दो सिनर पहला सेट गंवाने से सिर्फ एक अंक दूर थे. 23 वर्षीय सिनर ने हालांकि शेल्टन की सर्विस तोड़ी और फिर टाईब्रेकर जीतकर पहला सेट अपने नाम किया. सिनर ने दूसरे सेट की शुरुआत में भी शेल्टन की सर्विस तोड़कर अपना पलड़ा भारी किया.
तीसरे सेट में यानिक सिनर मुसीबत में दिखे. उन्हें पहले अपने बाएं पैर की मांसपेशी और फिर दाएं पैर की जांघ को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनर ने इसके बाद सिनर का इलाज किया और ब्रेक के दौरान उनके दोनों पैरों की मालिश की.
यानिक सिनर ने पिछले साल मेलबर्न पार्क में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था और फिर सितंबर में अमेरिकी ओपन खिताब भी अपने नाम किया. उनकी नजरें अब रविवार को अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर टिकी हैं. इसके लिए उन्हें दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से पार पाना होगा. ज्वेरेव को शुक्रवार को ही पहले सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच की चोट का फायदा मिला. जोकोविच पैर में चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले के बीच से हट गए. जब जोकोविच ने मुकाबला छोड़ा तब ज्वेरेव पहला सेट जीतकर 1-0 से आगे थे.
Delhi,Delhi,Delhi
January 24, 2025, 19:56 IST
Australian Open: सिनर लगातार दूसरे साल फाइनल में, जर्मन स्टार से होगा मुकाबला
[full content]
Source link
#Australian #Open #final #यनक #सनर #लगतर #दसर #सल #फइनल #म #जरमन #सटर #स #हग #मकबल