इंदौर में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का नया तरीका सामने आया है। यहां पर महापुरुषों की मूर्तियां लगाकर कब्जा करने की कोशिश की गई। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्तियों को हटाकर अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 25 Jan 2025 08:10:48 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Jan 2025 08:16:39 AM (IST)
HighLights
- सामाजिक कार्यक्रम के बाद जमीन पर मूर्तियां स्थापति कर दी थीं।
- प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर अवैध निर्माण को जमीदोज किया।
- 40 करोड़ों की शासकीय चरनोई की जमीन को मुक्त कराया गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य होने की घटनाएं पहले भी होती रही है, लेकिन इस बार पिपल्याहाना क्षेत्र में महापुरुषों की आड़ में कब्जे की कोशिश की गई।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर महापुरुषों की प्रतिमाओं को सम्मान के साथ हटाकर अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया। अतिक्रमण हटाकर 40 करोड़ों की शासकीय चरनोई की जमीन को मुक्त कराया।
जिला प्रशासन और नगर निगम ने ग्राम पिपल्याहाना के सर्वे नंबर 644 की चरनोई जमीन पर हुए अवैध कब्जे को गुरुवार को हटा दिया। यहां पर समाजिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मैदान में चबूतरे बनाकर संत रविदास और बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्तियां स्थापित कर दी गई थी।
पक्के निर्माण को हटा दिया
प्रशासन ने जांच करने के बाद मूर्तियों को सम्मान के साथ हटाकर चबूतरों के साथ ही शौचालय और अन्य पक्के निर्माण को हटा दिया। एसडीएम धनश्याम धनगर का कहना है कि हल्का पटवारी के प्रतिवेदन के बाद जांच कर अवैध निर्माण को हटा दिया गया।
यहां पर हुआ था युवक-युवती परिचय सम्मेलन
जांच में यह भी सामने आया है कि वर्ष 2019 में भी यहां अवैध कब्जे का प्रयास किया गया था। यहां पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन किया था। आयोजक नानूराम कटारिया का कहना है कार्यक्रम संपन्न होने के बाद समाज के लोगों ने चबूतरे बनाकर मूर्तियां स्थापित की थी। इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-authorities-foil-land-grabbing-attempt-using-statues-8378030
#इदर #म #कबज #क #नय #तरक #सरकर #जमन #पर #लगव #द #महपरष #क #मरत