इंदौर के तुलसी नगर स्थित मां सरस्वती धाम में नवनिर्मित श्री राम दरबार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। शनिवार को इस आयोजन की पत्रिका का विमोचन श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों द्
.
तीन दिवसीय समारोह में कुंडात्मक श्री विष्णु महायज्ञ, शोभायात्रा, पूर्णाहुति और महाप्रसादी जैसे विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और परिसर को नए सिरे से सजाया गया है।
पत्रिका का विमोचन श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे परिसर का रंग-रोगन किया गया है और नए पेवर ब्लॉक्स लगाए गए हैं। स्थानीय पार्षद संगीता महेश जोशी की पहल पर तुलसी नगर पुलिया से मां सरस्वती धाम तक कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया है और सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष टाइल्स लगाई गई हैं। उल्लेखनीय है कि यह तुलसी नगर का दूसरा राम मंदिर होगा, पहला मंदिर एक वर्ष पूर्व अनंतेश्वर धाम में स्थापित किया गया था।
#इदर #क #तलस #नगर #म #बनग #दसर #रम #मदर #जनवर #स #फरवर #तक #हग #म #सरसवत #धम #म #परण #परतषठ #समरह #Indore #News
#इदर #क #तलस #नगर #म #बनग #दसर #रम #मदर #जनवर #स #फरवर #तक #हग #म #सरसवत #धम #म #परण #परतषठ #समरह #Indore #News
Source link