0

गणतंत्र दिवस पर महात्मा गांधी स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम: कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, पढ़ा जाएगा मुख्यमंत्री का संदेश – Shahdol News

महात्मा गांधी स्टेडियम बनेगा गणतंत्र दिवस का मुख्य केंद्र

शहडोल जिले में इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. केदार सिंह मुख्य अतिथि होंगे और सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथ

.

9:15 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा। कार्यक्रम में 9:30 बजे रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े जाएंगे और भव्य मार्च पास्ट का आयोजन होगा। 9:50 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसके बाद 10:20 बजे विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। 10:40 बजे से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा और कार्यक्रम का समापन सुबह 11 बजे किया जाएगा।

कलेक्टर और कमिश्नर का संदेश

शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने गणतंत्र दिवस को भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। वहीं, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद करते हुए सभी नागरिकों से जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और प्रयासों के कारण भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन सका है।

#गणततर #दवस #पर #महतम #गध #सटडयम #म #हग #मखय #करयकरम #कलकटर #करग #धवजरहण #पढ #जएग #मखयमतर #क #सदश #Shahdol #News
#गणततर #दवस #पर #महतम #गध #सटडयम #म #हग #मखय #करयकरम #कलकटर #करग #धवजरहण #पढ #जएग #मखयमतर #क #सदश #Shahdol #News

Source link