ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने के बाद मैडिसन कीज को हुआ फायदा, WTA रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंची – India TV Hindi
ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मैडिसन कीज
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 में महिला सिंगल्स चैंपियन मैडिसन कीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए WTA वर्ल्ड रैंकिंग में अपनी बेस्ट रैंकिंग हासिल की और वह फिर से टॉप 10 में स्थान बनाने में सफल रही हैं। कीज ने शनिवार को आर्यना सबालेंका को तीन सेटों में हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इस जीत के साथ कीज ने सात स्थानों की छलांग लगाई और अब वह सातवें स्थान पर हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इसके साथ ही वह महिला वर्ग में टॉप 10 में जगह बनाने वाली अमेरिका की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा, कोको गॉफ (नंबर तीन), जेसिका पेगुला (नंबर छह) और एम्मा नवारो (नंबर नौ) भी टॉप 10 में शामिल अन्य अमेरिकी खिलाड़ी हैं।
टॉप पर मौजूद ये खिलाड़ी
सबालेंका, जो ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाई, फिर भी नंबर एक पर बनी हुई हैं। उनके बाद इगा स्वियातेक का नंबर है, जो सेमीफाइनल में कीज़ से हार गईं थीं। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग क्विनवेन तीन स्थान नीचे गिरकर आठवें स्थान पर आ गई हैं, जबकि पाओला बडोसा ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दो स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में स्थान बना लिया है।
मेंस रैकिंग का अपडेट
पुरुष वर्ग में, टॉप चार खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। यानिक सिनर, जो पिछले साल जून से नंबर एक पर काबिज हैं, ने इस स्थान को बनाए रखा है। फाइनल में उनसे हारने वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद क्रमशः कार्लोस अलकराज और टेलर फ्रिट्ज का नंबर आता है।
सेमीफाइनल में पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने वाले नोवाक जोकोविच एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि दानिल मेदवेदेव दो स्थान नीचे गिरकर सातवें स्थान पर आ गए हैं। इस प्रकार, ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद डब्ल्यूटीए और एटीपी रैंकिंग में कुछ प्रमुख बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें कीज़ की शानदार छलांग और सिनर का शीर्ष स्थान बनाए रखना प्रमुख हैं।
[full content]
Source link
#ऑसटरलय #ओपन #जतन #क #बद #मडसन #कज #क #हआ #फयद #WTA #रकग #म #इस #सथन #पर #पहच #India #Hindi