0

शादी सीजन में सोने की मांग स्थिर: चांदी 300 रुपए प्रति किलो गिरी, सोना 82,000 रुपए पर स्थिर – Indore News

सोमवार को इंदौर के सराफा बाजार में मिश्रित रुख देखा गया। वैवाहिक सीजन के कारण सोने के गहनों की सीमित मांग रही, जिससे सोने की कीमत स्थिर रही। सोना केडबरी 82,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता रहा। वहीं, चांदी में ग्राहकी कमजोर होने और छोटे निवेशक

.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 2768 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 30.47 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत रहा। चीन में वर्ष 2024 में इंडस्ट्रियल प्रॉफिट में 3.3 फीसदी की गिरावट और पीएमआई इंडेक्स 50 से नीचे जाने के कारण चांदी पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अप्रत्याशित बयानों के कारण सोने के भाव उच्च स्तर पर बने हुए हैं।

इंदौर में सोने के भाव 82,000 रुपए (केडबरी रवा नकद), 82,400 रुपए (आरटीजीएस) प्रति दस ग्राम रहे। चांदी के भाव 91,900 रुपए (चौरसा नकद और आरटीजीएस), 92,000 रुपए (चांदी टंच) प्रति किलो और 1,055 रुपए (चांदी सिक्का) प्रति नग रहे। उज्जैन में सोना 82,100 रुपए और रतलाम में 82,050 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।

दालों में गिरावट: तुवर दाल और उड़द दाल के दाम घटे

इंदौर में तुवर दाल की कीमत में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। दालों में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है, जबकि मिलों में दालों का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। दालों की आवक मंडियों में बढ़ रही है, जिसके कारण मिलर्स दामों में कटौती कर रहे हैं। तुवर दाल 8,300-8,400 रुपए (मीडियम), 9,500-9,600 रुपए (बेस्ट) और 12,100-12,200 रुपए (ब्रांडेड) प्रति क्विंटल पर बिक रही है। उड़द दाल और उड़द मोगर में भी 100 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आई है।

चावल और तेल की कीमतों में बदलाव

इंदौर में चावल के भाव में भी उतार-चढ़ाव देखा गया। बासमती चावल के भाव 10,500-11,500 रुपए (921), 9,000-10,000 रुपए (तिबार), और 4,000-4,500 रुपए (दुबराज) प्रति क्विंटल रहे। वहीं, सोयाबीन की कीमतों में नरमी आई और सोयाबीन के भाव 4,300 रुपए प्रति क्विंटल तक गिर गए।

तेलों में मंदी: सोया खरीदी में रुचि कम

सोयाबीन तेल और मूंगफली तेल के दाम में गिरावट आई है। इंदौर में सोयाबीन तेल रिफाइंड 1,235-1,240 रुपए प्रति दस किलो और मूंगफली तेल 1,410-1,430 रुपए प्रति दस किलो बिक रहा है। घरेलू बाजार में सोया खली की मांग भी कमजोर बनी हुई है।

नारियल, शकर और मसालों के भाव

नारियल के दामों में वृद्धि देखी गई, जिसमें 120 भरती नारियल 2,300-2,350 रुपए प्रति बोरी, और 160 भरती नारियल 2,700-2,750 रुपए प्रति बोरी बिक रहे हैं। शकर की कीमत 3,940-4,000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बनी हुई है। मसालों में जीरा, हल्दी, लौंग और सौंफ के दाम में भी उतार-चढ़ाव देखा गया।

सूखे मेवे: काजू, बादाम और किशमिश के दाम

सूखे मेवों की कीमतों में भी विविधता देखी गई। काजू डब्ल्यू 240 नंबर 975 रुपए प्रति किलो, बादाम इंडिपेंडेंट 750-760 रुपए, और किशमिश कंधारी 350-450 रुपए प्रति किलो में बिक रही है।

वैवाहिक सीजन के कारण सोने के गहनों की सीमित मांग रही।

#शद #सजन #म #सन #क #मग #सथर #चद #रपए #परत #कल #गर #सन #रपए #पर #सथर #Indore #News
#शद #सजन #म #सन #क #मग #सथर #चद #रपए #परत #कल #गर #सन #रपए #पर #सथर #Indore #News

Source link