0

IND vs ENG: टीम इंडिया में 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री, क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका – India TV Hindi

IND vs ENG: टीम इंडिया में 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री, क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका – India TV Hindi

Image Source : GETTY
शिवम दुबे

India vs England 3rd T20I Match: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और तीन मैच अभी बाकी हैं। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है और अब संभाावना है कि सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। तीसरा मुकाबला आज होना है, जो राजकोट में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम ने दो नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। हालांकि अभी पक्के तौर पर ये कह पाना मुश्किल है कि इन्हें आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा कि नहीं। 

नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह आज का मैच नहीं खेल पाएंगे 

दरअसल नितीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं रिंकू सिंह भी दो मैचों के लिए बाहर हैं। यानी ये दोनों ही खिलाड़ी आज का मैच नहीं खेल पाएंगे। रिंकू ने पिछला मुकाबला भी नहीं खेला था, ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। इन दो खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम में शिवम दुबे और रमनदीप सिंह की एंट्री हुई है। अब पहला विकल्प तो यही है कि ध्रुव जुरेल को एक और अवसर दिया जाए। पिछले मैच में जुरेल पांच बॉल पर केवल चार ही रन बना सके और आउट हो गए। उन्हें जो मौका मिला था, उसे भुनाने में वे कामयाब नहीं हो पाए। लेकिन हो सकत है कि उन्हें एक और मौका दिया जाए। 

शिवम दुबे को दिया जा सकता है आज के मैच में मौका 

इसके अलावा एक विकल्प ये भी है कि शिवम दुबे की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कराई जाए। वैसे नितीश कुमार रेड्डी के सही रिप्लेसमेंट शिवम दुबे ही हो सकते हैं, क्योंकि वे मिडल आर्डर में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी कर सकते हैं और अक्सर विकेट भी चटका देते हैं। हालांकि टीम इंडिया जिस विजय रथ पर सवाल है, ऐसा नहीं लगता कि टीम में ज्यादा बदलाव किए जाएंगे। हां, कोलकाता और चेन्नई की पिच से ये पिच कुछ अलग होने वाली हे। यानी राजकोट में स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं मिलेगी। यहां पर गेंदबाजों को बाउंस मिल सकता है और रन भी खूब बनने की संभावना है। ऐसे में रवि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ सकता है। मोहम्मद शमी की वापसी की संभावना नजर आती है। अब देखना होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट क्या कुछ फैसला करता है। 

आज का मैच काफी ज्यादा होगा अहम 

सीरीज का ये मैच काफी अहम है। भारतीय टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो फिर सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इसके बाद बचे हुए दो मैच केवल खानापूर्ति के लिए रह जाएंगे, वहीं अगर इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो फिर रोमांच वापस आ जाएगा। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच हमेशा ही अहम होता है। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। 

यह भी पढ़ें 

T20 वर्ल्ड कप जिताने वाली धाकड़ ऑलराउंडर ने जीता ICC का सबसे बड़ा अवॉर्ड, बन गया नया इतिहास

IND v ENG: राजकोट में किसका होगा राज, पाकिस्तानी बॉलर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएगा भारतीय गेंदबाज?

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#IND #ENG #टम #इडय #म #नए #खलडय #क #एटर #कय #पलइग #इलवन #म #मलग #मक #India #Hindi