कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक।
अशोकनगर में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें खेल महोत्सव की रूपरेखा तय की गई।
.
खेल महोत्सव तीन स्तरों पर आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक ग्राम स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे चरण में 4 और 6 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर मुकाबले होंगे। वहीं, अंतिम चरण में 8 से 10 फरवरी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिताओं में गोला फेंक, भाला फेंक, खो-खो, कबड्डी, दौड़, गिल्ली डंडा, रस्साकस्सी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, सितोलिया, कुरास और लंबी कूद शामिल हैं। सभी मुकाबले सुबह 10 बजे से होंगे।
समापन समारोह में सिंधिया शामिल होंगे
खेल महोत्सव का समापन समारोह 10 फरवरी को संजय स्टेडियम अशोकनगर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि होंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। खेल मैदानों पर साफ-सफाई, पेयजल, खेल सामग्री और अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।
#अशकनगर #म #जनवर #स #ससद #खल #महतसव #तन #सतर #पर #हग #परतयगतए #समपन #समरह #म #कदरय #मतर #सधय #हग #शमल #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #जनवर #स #ससद #खल #महतसव #तन #सतर #पर #हग #परतयगतए #समपन #समरह #म #कदरय #मतर #सधय #हग #शमल #Ashoknagar #News
Source link