0

भिंड में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, ट्रॉली पलटी: आठ लोग घायल, बाजार से ईंट भट्ठा जा रहे थे मजदूर – Bhind News

घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

भिंड के देहात थाना क्षेत्र के उदोतपुरा गांव के पास गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर से ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार समेत आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कया

.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मुरलीपुरा स्थित बांकेबिहारी ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर शाम को बाजार से घर का सामान खरीदने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर भट्टे पर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वे उदोतपुरा गांव के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार 55 वर्षीय होमत पिता नाथूराम जाटव घायल हो गए। इस टक्कर के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्राली पलट गई।

हादसे के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई।

आठ लोग घायल हो गए

इस हादसे में बाइक सवार होमत के अलावा ट्राली में सवार अन्य मजदूरों में 25 वर्षीय साजिद पिता साधु मंसूरी, 20 वर्षीय तस्मील खान, 23 वर्षीय सादिक खान, 35 वर्षीय सर्फुद्दीन खान, 20 वर्षीय वीर मोहम्मद, 28 वर्षीय पहलवान और 28 वर्षीय भारतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल मजदूर सुजानपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी थे। हालांकि, ट्राली में सवार कुछ अन्य लोग भी थे, लेकिन उन्हें हल्की चोटें आईं। जिनकी वजह से वे अस्पताल नहीं पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।

घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।

हॉस्पिटल में घायल का इलाज किया जा रहा है।

हॉस्पिटल में घायल का इलाज किया जा रहा है।

#भड #म #टरकटर #और #बइक #क #टककर #टरल #पलट #आठ #लग #घयल #बजर #स #ईट #भटठ #ज #रह #थ #मजदर #Bhind #News
#भड #म #टरकटर #और #बइक #क #टककर #टरल #पलट #आठ #लग #घयल #बजर #स #ईट #भटठ #ज #रह #थ #मजदर #Bhind #News

Source link