AO 2025: हार के बाद श्रीराम बालाजी ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर, रोहन बोपन्ना से उम्मीदें
Last Updated:
भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं. भारत को अब रोहन बोपन्ना से उम्मीदें है. जो टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
नई दिल्ली. भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला शनिवार को नूनो बोर्गेस और फ्रांसिस्को कैब्राल की पुर्तगाली जोड़ी से दूसरे दौर में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस डबल्स से बाहर हो गए. मेलबर्न पार्क में दो घंटे और नौ मिनट तक चले करीबी मुकाबले में बालाजी और वरेला की जोड़ी को 6-7 (7), 6-4, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.
पहला सेट काफी रोमांचक रहा जो 56 मिनट तक चला. इस सेट में कोई भी जोड़ी सर्विस नहीं तोड़ पाई और मामला टाईब्रेकर में चला गया, जहां बोर्जेस और कैब्राल ने दबाव में संयम बनाए रखते हुए जीत हासिल की. बालाजी और वरेला की जोड़ी ने दूसरे सेट में दमदार शुरुआत की और फिर और अपनी लय बरकरार रखते हुए इस सेट को अपने नाम करके मैच को बराबरी पर ला दिया.
तीसरे और निर्णायक सेट में बोर्गेस और कैब्राल ने चौथे गेम में अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बना ली. पुर्तगाल की जोड़ी ने नौवें गेम में ब्रेक पॉइंट हासिल करके मैच अपने नाम किया.
भारत की निगाहें अब मिक्स डबल में रोहन बोपन्ना पर टिकी हैं. बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच और इवान डोडिग को 6-4, 6-4 से हराकर मिक्स डबल के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 12:48 IST
AO: हार के बाद श्रीराम बालाजी ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर, बोपन्ना से उम्मीदें
[full content]
Source link
#हर #क #बद #शररम #बलज #ऑसटरलयन #ओपन #स #बहर #रहन #बपनन #स #उममद