चीन ने सैटेलाइट इंटरनेट की दुनिया में 100Gbps से ज्यादा की स्पीड हासिल कर ली है। चैंग गुआंग सैटेलाइट टेक्नोलॉजी कंपनी ने यह कारनामा कर दिखाया है। यह चीन की कमर्शियल सैटेलाइट कंपनी है जो कि 100Gbps स्पीड की टेस्टिंग कर चुकी है। यानी कंपनी 100Gbps की स्पीड से हाई रिजॉल्यूशन स्पेस-टू-ग्राउंड लेजर ट्रांसमिशन कर सकती है। चाइनीज सैटेलाइट फर्म ने दावा किया है कि इसने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसने अपने ही पिछले रिकॉर्ड से 10 गुना ज्यादा स्पीड हासिल की है। कंपनी ने Jilin-1 तारामंडल सैटेलाइट की मदद से इसकी टेस्टिंग की है।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन की इस कामयाबी से यहां साफ संकेत मिलता है कि SpaceX CEO एलन मस्क की कंपनी Starlink को चाइनीज कंपनी ने 6G की दौड़ में पछाड़ दिया है। एलन मस्क की कंपनी ने स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के तहत अपने 5500 सैटेलाइट्स तैनात किए हैं। कंपनी का लक्ष्य इनकी संख्या को 42000 तक पहुंचाने का है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि चीन ने सिर्फ 80 सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़कर यह अद्भुत स्पीड हासिल कर ली है। इसके सैटेलाइट धरती से ऊपर 535km की दूरी पर स्थापित किए गए हैं। जबकि स्टारलिंक के सैटेलाइट 550km की दूरी पर कक्षा में स्थापित किए गए हैं।
Starlink ने हालांकि अधिकारिक तौर पर 6G लाने जैसी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन चाइनीज कंपनी में लेजर कम्युनिकेशन ग्राउंड स्टेशन टेक्नोलॉजी के हेड वांग हैंगहैंग ने दावा किया है कि उनकी कंपनी ने एलन मस्क की कंपनी को 6G टेक्नोलॉजी डेवलप करने की रेस में पीछे छोड़ दिया है। 100Gbps स्पीड होने का मतलब है कि यूजर्स 10 हाई डेफिनिशन मूवीज को फुल लेंथ में केवल 1 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। यह अपने आप में एक क्रांतिकारी इंटरनेट स्पीड है जो चीन द्वारा हासिल कर ली गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#चन #न #दय #Elon #Musk #क #Starlink #क #झटक #गन #जयद #सपड #वल #सटलइट #इटरनट #कय #टसट
2025-02-01 03:45:11
[source_url_encoded