एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में लखनऊ के खानपान की प्रशंसा की और पिता आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ मूवी को अपनी फेवरेट फिल्म बताया।
.
जुनैद खान ने कहा- लखनऊ का कबाब और बिरयानी मेरे को बहुत पसंद है। मैं जब भी आता हूं यहां का फूड ट्राई करता हूं। इसके अलावा शहर की इमारतें, यहां का स्ट्रेक्चर और यहां के लोगों द्वारा बोली जाने वाली लोकल बोली बहुत प्यारी लगती है। यूपी में हमें सबसे ज्यादा प्यार मिलता है।
दैनिक भास्कर के साथ जुनैद खान ने बातचीत की..। इस दौरान उन्होंने अपने घर के माहौल और परिवार के बारे में खुल कर बताया..। जुनैद बिना संकोच किए कहते हैं- ‘बहन आयरा अक्सर मिलती रहती है। हम सभी 100 मीटर के दायरे में रहते हैं। हर मंगलवार की शाम परिवार के साथ चाय पीते हैं। ऐसा हम लोग पिछले कुछ सालों से कर रहे हैं।’
एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की दैनिक भास्कर से बातचीत।
अब पढ़िए दैनिक भास्कर के सवाल और जुनैद खान के जवाब….
सवाल- लव तो हम सबने सुना है लेकिन ‘लवयापा’ क्या होता है? जवाब: मेरे हिसाब से लव में जो बाधाएं आती हैं या जो सियापा अक्सर हम खुद फैलाते हैं। हमारी फिल्म ‘लवयापा’ उसी के बारे में है।
सवाल: फिल्म वैलेंटाइन डे वीक पर रिलीज हो रही है, युवाओं को कितना प्रभावित करेगी? जवाब : फिल्म रोमांटिक है। कॉमेडी है। फिल्म में प्यार की बाधाओं को दिखाया गया है। हमारी फिल्म में कोई बड़ा विलेन नहीं है। यह युवाओं की जिंदगी और उनकी प्रेम कहानी पर आधारित है।फोन एक्सचेंज करने वाला सीन सबको पसंद आ रहा है। 7 फरवरी का दिन युवाओं के लिए खास होता है। इसीलिए हफ्ते के पहले दिन फिल्म सिनेमा के घरों में आ रही।
सवाल : फिल्म की कहानी में नए जमाने के युवा अपने आपको कैसे कनेक्ट करेंगे? जवाब : मोहब्बत तो हर जमाने में लोग करते रहे हैं। हालांकि अब मोहब्बत का माध्यम बदला है। नजरिया बदला है। फिल्म में नए जमाने की प्रेम कहानी की झलकियां हैं। उस जेनरेशन की बात की गई है जिसे GEN-Z कहा जाता है।
सवाल: आप इससे पहले भी लखनऊ आ चुके हैं, आपकी नजर में क्या खासियत है? जवाब : मैं लखनऊ जब पहली बार आया था, तब से अब तक इस शहर की नजाकत को नहीं भूल पाया। हो सकता है कभी भूल भी न पाऊं। क्योंकि मैं कहीं भी रहता हूं ये शहर हमें अपनी ओर खींचता है। यहां का खानपान काफी लाजवाब है। मैं जब भी आता हूं कबाब और बिरयानी खाए बिना नहीं जाता। कई बार तो जब दोस्तों के बीच बात चलती है तो लखनऊ का जिक्र हो जाता है।
सवाल : आप सुपर स्टार आमिर खान के बेटे हैं, स्टार किड होने का दबाव कितना रहता है? जवाब : नहीं… मैं कभी महसूस नहीं किया। वो 40 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। आज भी आमिर खान की बॉलीवुड में टॉप एक्टर्स बने रहना बड़ी बात है। बॉलीवुड में उनका अलग मुकाम है, उसे छू पाना हमारे लिए काफी मुश्किल का काम है। उनकी एक फिल्म इसी साल आने वाली है। वो भी रिलीज की तारिख सेम है। लेकिन कोई समस्या नहीं।
सवाल : मुम्बई से लेकर अमेरिका तक आप पढ़ाई किए.. जीवन के तजुर्बों पर कौन सी फिल्म करना चाहेंगे? जवाब : बिल्कुल हम उम्मीद करते हैं कि जो जिंदगी के तजुर्बे और रंग देख रहे हैं उसे अपनी फिल्म में दर्शाया जाए। जिंदगी का हर किरदार अलग होता है। पर्दे पर अलग-अलग किरदार को निभाने के लिए हम जिंदगी की असली तजुर्बे को साझा करते हैं।
सवाल : क्या आप अपनी फिल्मों को लेकर पिता आमिर खान और माता रीना दत्ता से चर्चा करते हैं ? जवाब: एक्टिंग की बारीकियां मैं अभी भी पिता से ही सीखता हूं। इस फिल्म को लेकर मम्मी पापा से ज्यादा डिस्कस नहीं हुआ। फिल्म की कहानी पसंद आई तो मैं हां कर दिया। पिता आमिर खान और माता रीना दत्ता अपने फील्ड में शानदार काम कर रहे हैं।
सवाल : कोरोना के बाद से आमिर खान परिवार के बीच ज्यादा समय दे रहे हैं, पहले से अब क्या कुछ खास रहता है? जवाब : अब वो फ्री हुए तो मैं ज्यादा बिजी हो गया हूं। इसी साल मेरी दो फिल्में आ रही हैं। इसके अलावा और बहुत सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं। हालांकि हफ्ते में एक शाम हम लोग साथ में डिनर करते हैं।
सवाल : मौजूदा समय में AI का सिनेमा में क्या प्रभाव पड़ रहा है..किस तरह के बदलाव देखे जा रहे? जवाब : बढ़ती टेक्नोलॉजी से फिल्म बनाने के तरीके बदले हैं। 12 साल पहले पीके फिल्म शूट हो रही थी। हम उसमें असिस्टेंट थे। तब फिल्म को शूट करने का तरीका दूसरा था। आज डिजिटल युग का AI सहारा बन रहा है। बढ़ती टेक्नोलॉजी से फिल्मों मेकिंग करने में भी काफी मदद मिल रही है। काम आसान हो रहा है। ——————————————— यह खबर भी पढ़ें… विक्की कौशल की छावा से हटाया जाएगा विवादित सीन:डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने की राज ठाकरे से मुलाकात, बदलाव के बाद 14 फरवरी को ही रिलीज होगी फिल्म
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा विवादों से घिर गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर नाराजगी जाहिर की। अब महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन रखा जाएगा, तो वो इसे रिलीज नहीं होने देंगे। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मनसे चीफ राज ठाकरे से मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि वो फिल्म से विवादित सीन हटा देंगे। इसके बाद फिल्म तय तारीख पर 14 फरवरी को ही रिलीज होगी। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#एकटर #जनद #क #पसद #ह #लखनऊ #क #कबबबरयन #बल #यप #क #लगवज #खच #लत #ह #पत #आमर #खन #क #रग #द #बसत #फवरट #मव #Lucknow #News
2025-02-01 06:44:38
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Futtar-pradesh%2Flucknow%2Fnews%2Fearning-nuances-acting-father-aamir-134394858.html