BCCI ने तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया: बुमराह और मंधाना बेस्ट क्रिकेटर; सरफराज को बेस्ट डेब्यू, अश्विन को स्पेशल अवॉर्ड
02:20 PM1 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
हार्दिक बोले- पिता बनना बहुत मुश्किल
जेमिमा रोड्रिग्ज ने हार्दिक पंड्या से पूछा, आप मैच में कूल रहने के लिए क्या करते हैं। हार्दिक ने कहा, आपको बहुत तैयार करनी होती, इसी से मैं प्रेशर सिचुएशन में फोकस कर पाता हूं। मैं खुद पर भरोसा रखता हूं। मैं बचपन से ही पावरहिटिंग पर फोकस कर रहा हूं, उसी का मुझे फायदा भी मिला।
जेमिमा ने फिर पूछा, अगर आप मुंबई के ट्रैफिक में फंस जाए तो क्या अपना दिमाग शांत रख पाएंगे। हार्दिक बोले- ट्रैफिक आपका दिमाग घूमा सकता है, खासकर मुंबई के ट्रैफिक में तो कोई भी अपना धैर्य खो सकता है।
हार्दिक ने आगे कहा, मैं 4 साल पहले ही पिता बना, मैं क्रिकेट सालों से खेल रहा हूं। इसलिए कह सकता हूं कि पिता बनना मेरे लिए मुश्किल है।
[full content]
Source link
#BCCI #न #तदलकर #क #लइफटइम #अचवमट #अवरड #दय #बमरह #और #मधन #बसट #करकटर #सरफरज #क #बसट #डबय #अशवन #क #सपशल #अवरड