व्हाट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा v2.21.23.1 से मिली डिटेल्स के बाद रिपोर्ट किया है कि ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर की टाइम लिमिट को 4,096 सेकंड से अनिश्चित काल तक बढ़ाया जा सकता है। 4,096 सेकंड की टाइम लिमिट को 2018 में पेश किया गया था। WABetaInfo को मिली जानकारी के मुताबिक यह फीचर डिवेलप हो रहा है और इसकी रिलीज टाइमलाइन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर को पहली बार 2017 में पेश किया गया था। इसे इस्तेमाल करने के लिए तब सात मिनट मिलते थे। यह फीचर यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट से मेसेज डिलीट करने की सुविधा देता है। एक बार जब कोई मेसेज डिलीट कर दिया जाता है तो उससे जुड़ी जानकारी चैट विंडो में भी दिखाई देती है, कुछ इस तरह से- This message was deleted
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #पर #भज #मसज #जब #चह #कर #सकग #डलट #खतम #ह #सकत #ह #टइम #लमट
2021-11-04 07:01:12
[source_url_encoded