0

‘बिदाई’ फेम अंगद हसीजा बोले: टीवी एक्टर्स को फिल्मों में मौके नहीं मिलते यह सोच गलत; शाहरुख खान का दिया उदाहरण

29 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

कुछ टीवी एक्टर्स का मानना है कि बॉलीवुड में उन्हें मौके नहीं मिलते। अगर मिलते भी हैं, तो उन्हें बड़े पर्दे पर उतनी अहमियत नहीं दी जाती। लेकिन अंगद हसीजा इस सोच को पूरी तरह गलत मानते हैं। पिछले 17 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे अंगद का मानना है कि यह सिर्फ एक गलतफहमी है।

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए अंगद ने कहा, ‘कई टीवी एक्टर्स को लगता है कि उनके साथ भेदभाव होता है और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सही मौके नहीं मिलते। लेकिन यह सही नहीं है। शाहरुख खान इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। वह टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आए और आज सबसे बड़े सितारों में से एक हैं।

कई टीवी एक्टर्स आज भी फिल्म इंडस्ट्री में शानदार काम कर रहे हैं। इसलिए यह मानना कि टीवी एक्टर्स को फिल्मों में मौके नहीं मिलते, एक गलतफहमी है।’

अंगद के अनुसार, हर एक्टर की जर्नी अलग होती है। उन्होंने कहा, ‘मेहनत और किस्मत दोनों मिलकर तय करते हैं कि आपका रास्ता कहां जाएगा। अगर अच्छे किरदार मिलते हैं, तो कोई भी एक्टर किसी भी प्लेटफॉर्म – टीवी, फिल्म, या वेब सीरीज – अपनी जगह बना सकता है। हालांकि, यह भी सच है कि हर किसी के लिए रास्ता आसान नहीं होता।’

अंगद को हमेशा बिजी रहना पसंद है। यही वजह है कि वे टीवी को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा, ‘टीवी मुझे हमेशा बिजी रखता है, इसलिए मैं इसे ज्यादा प्राथमिकता देता हूं। अगर मुझे दोनों ऑप्शंस मिलें, तो मैं हमेशा टीवी को चुनूंगा क्योंकि यह मुझे लगातार एक्टिव और व्यस्त रखता है।

हालांकि, अगर मुझे कोई अच्छा और अलग किरदार मिला, तो मैं बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने के लिए तैयार हूं। हाल ही में, मैंने एक पंजाबी फिल्म और एक हिंदी फिल्म की, जिसमें मैंने लीड रोल निभाया, और यह अनुभव शानदार था।’

अब अंगद ने टीवी शो ‘सुमन इंदौरी’ में एंट्री ली है। इसके बारे में उन्होंने बताया, ‘यह एक पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आने वाला लड़का है, जो मुख्यमंत्री का बेटा है। वह विनम्र और दूसरों की मदद करने वाला इंसान है। वह सुमन के लिए अहम भूमिका निभाता है और उसकी मदद करता है, हालांकि अपने जज्बातों को खुलकर जाहिर नहीं करता।

सच कहूं तो मैं इस शो से जुड़कर खुश हूं। यहां सेट पर ऐसा महसूस होता है जैसे घर में हूं। को-स्टार्स और डायरेक्टर से पहले ही मेरी अच्छी दोस्ती थी, इसलिए पहले दिन से ही सेट पर कम्फर्टेबल महसूस हुआ। टीम और माहौल पॉजिटिव और एनर्जेटिक है। मुझे लकी महसूस हो रहा है कि मुझे ऐसा सेटअप मिला, जहां सभी एक परिवार की तरह हैं।’

खबरें और भी हैं…

Source link
#बदई #फम #अगद #हसज #बल #टव #एकटरस #क #फलम #म #मक #नह #मलत #यह #सच #गलत #शहरख #खन #क #दय #उदहरण
2025-02-02 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fbidaai-fame-angad-hasija-said-134395521.html