0

खिलचीपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूरों में मारपीट: पटरी बिछाने के विवाद में दोनों पक्षों के 5 मजदूर घायल, पत्थर और रॉड से हमला – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम मजदूरों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मजदूर निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर पटरी बिछाने का काम कर रहे थे। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल 5 मजदूर घायल हुए।

.

घटना का पहला पक्ष भरतपुर, राजस्थान के भंवर सिंह कुशवाह (45) और उनके साथी धर्मवीर जाटव (55), प्रेमसिंह जाटव (26), और पुष्पेंद्र जाटव (22) हैं। दूसरे पक्ष में राजस्थान के ही बबलू कुशवाह और उनके 25-30 साथी शामिल थे। पटरी बिछाने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।

लोहे की रॉड से हमला किया भंवर सिंह के अनुसार, बबलू और उसके साथियों ने पहले पत्थरबाजी की और फिर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वहीं बबलू का कहना है कि वह ठेकेदार के निर्देश पर काम कर रहे थे और विवाद के दौरान उन्हें भी सिर में चोट आई है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

घटना की सूचना मिलते ही खिलचीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

#खलचपर #रलव #सटशन #पर #मजदर #म #मरपट #पटर #बछन #क #ववद #म #दन #पकष #क #मजदर #घयल #पतथर #और #रड #स #हमल #rajgarh #News
#खलचपर #रलव #सटशन #पर #मजदर #म #मरपट #पटर #बछन #क #ववद #म #दन #पकष #क #मजदर #घयल #पतथर #और #रड #स #हमल #rajgarh #News

Source link