0

बस से सोने की ज्वेलरी चोरी: 5 माह बाद FIR, व्यापारी के यहां भी चोरों ने दिया वारदात को अंजाम – Indore News

तिलक नगर पुलिस ने पांच महीने पुराने चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। हिमांश प्रताप सिंह निवासी महालक्ष्मी नगर ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

.

पुलिस के मुताबिक, घटना 22 अगस्त 2024 की है। हिमांशु अपनी पत्नी के साथ कटनी से इंदौर इंटरसिटी बस में सीट नंबर 19 और 20 पर सफर कर रहे थे। उनके बैग में लैपटॉप और सोने के आभूषण थे। भोपाल के आगे एक ढाबे पर बस रुकी, जहां खाना खाने के लिए दंपति बाहर गए। जब काम के लिए बैग खोला तो पता चला कि उसमें रखे सोने के दो मंगलसूत्र, एक सोने का हार, एक सोने का पेंडल, एक रानी हार, एक जोड़ी झुमके और 55 हजार रुपए नकद चोरी हो चुके थे।

इस मामले में उन्होंने इंदौर आकर पुलिस में लिखित शिकायत दी, लेकिन मामला अलग-अलग थानों में चलता रहा। आखिरकार, सीएम हेल्पलाइन और वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रविवार को तिलक नगर पुलिस ने केस दर्ज किया।

कपड़ा व्यापारी के घर लाखों की चोरी

एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा व्यापारी संदीप सोलंकी के घर भी बड़ी चोरी हुई। वे रविवार को परिवार के साथ मांडू गए थे। बिल्डिंग के चौकीदार ने फोन कर बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं।

संदीप सोलंकी के मुताबिक, चोर उनके घर से तीन सोने की चेन, चार पेंडल, तीन सोने के कड़े, दो सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, दो लेडीज कड़े, चार सोने की चूडिय़ां, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, रानी हार सेट, दो सोने की नथ, चार सोने के बिस्किट और 55 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

दिल्ली गई महिला के घर भी चोरी

एमआईजी इलाके में रहने वाली ज्योति गोयल के घर भी चोरी हो गई। वे बेटी से मिलने दिल्ली गई थीं। इस दौरान बदमाशों ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवर और 95 हजार रुपए नकद चुरा लिए।

एमआर दंपति के घर सेंधमारी

लसूडिया थाना क्षेत्र में एमआर की नौकरी करने वाले अरुण कुमायू के घर भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। अरुण और उनकी पत्नी दोनों एमआर की नौकरी करते हैं। जब वे रात को घर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए थे।

चोरों ने अलमारी से सोने का हार सेट, सोने का धागा, एक सोने का पेंडल, कान के टॉप्स और चांदी के जेवर गायब कर दिए। अरुण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।

एरोड्रम क्षेत्र में भी चोरों का आतंक

एरोड्रम थाना क्षेत्र में मनोज देशमुख के घर भी चोरी की वारदात हुई। चोर यहां से दो सोने की चेन, बच्चों की गुल्लक के पैसे और अन्य कीमती सामान ले गए।

चोरों ने इसी इलाके में किरायेदार विशाल के घर भी चोरी की। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।

#बस #स #सन #क #जवलर #चर #मह #बद #FIR #वयपर #क #यह #भ #चर #न #दय #वरदत #क #अजम #Indore #News
#बस #स #सन #क #जवलर #चर #मह #बद #FIR #वयपर #क #यह #भ #चर #न #दय #वरदत #क #अजम #Indore #News

Source link