वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों और शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती का भव्य पूजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
.
बगलामुखी मंदिर में एक विशेष आयोजन के तहत 1100 कलमों का पूजन किया गया। मंदिर के स्वामी चैतन्यानंद महाराज ने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। पूजन के बाद ये कलमें बच्चों और बड़ों में वितरित की गईं, जिससे उन्हें मां बगलामुखी और विद्यादात्री देवी सरस्वती का आशीर्वाद मिल सके।
शास्त्री ब्रिज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्कूल में वैदिक परंपरा के अनुसार विशेष विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्या विनीता यादव ने बताया कि इस पावन अवसर पर नए प्रवेशित विद्यार्थियों का विद्या अध्ययन प्रारंभ कराया जाता है। कार्यक्रम में छात्रों ने हवन पूजा में भी भाग लिया।
इस तरह पूरे शहर में बसंत पंचमी का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया, जहां लोगों ने विद्या की देवी मां सरस्वती से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
#जबलपर #क #बगलमख #मदर #म #कलम #क #पजन #वसत #पचम #पर #सकल #म #हआ #वदयरभ #ससकर #मदर #म #उमड #शरदधलओ #क #भड #Jabalpur #News
#जबलपर #क #बगलमख #मदर #म #कलम #क #पजन #वसत #पचम #पर #सकल #म #हआ #वदयरभ #ससकर #मदर #म #उमड #शरदधलओ #क #भड #Jabalpur #News
Source link