0

मानसिक दिव्यांग के जांच शिविर में 441 पंजीयन, 302 के बने प्रमाणपत्र, 94 रेफर – rajgarh (MP) News

मानसिक दिव्यांग जनों की जांच और उन्हें दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए सोमवार को जिला-अस्पताल परिसर स्थित जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र में शिविर का आयोजन हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले शिविर में जांच के लिए जिले भर से बड़ी संख्या मे

.

जांच उपरांत दिव्यांग को उनकी स्थिति अनुसार प्रमाणपत्र जारी किए गए। सुबह से शाम तक चले शिविर के दौरान कलेक्टर गिरीश मिश्रा, एसीओ अर्पित गुप्ता, एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर जरुरी निर्देश दिए। शिविर में सामाजिक न्याय विभाग,स्वासथ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,व सिविल सर्जन, थाना प्रभारी मौजूद रहे।

#मनसक #दवयग #क #जच #शवर #म #पजयन #क #बन #परमणपतर #रफर #rajgarh #News
#मनसक #दवयग #क #जच #शवर #म #पजयन #क #बन #परमणपतर #रफर #rajgarh #News

Source link