0

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया आज से गुना दौरे पर: स्व सहायता समूहों की महिलाओं से करेंगी मुलाकात; चौपाटी पर चाट पापड़ी खाएंगी – Guna News

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया(फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया आज से गुना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। यह पहली बार है जब चुनाव के बाद वह गुना आ रही हैं। अभी तक वह केवल चुनाव प्रचार में ही गुना आती रही हैं।

.

जारी कार्यक्रम के अनुसार आज वह दिल्ली से भोपाल आएंगी। इसके बाद भोपाल से चलकर शाम को गुना पहुंचेंगी। यहां वे सबसे पहले लायंस आई हॉस्पिटल जायेंगें। यहां वे लायंस क्लब की महिलाओं से मुलाकात करेंगी। इसके बाद वे कैंट इलाके में गर्ल्स हॉस्टल जाएंगी। यहां छात्राओं के साथ संवाद करेंगी। यहां से वे शास्त्री पार्क स्थित चौपाटी जाएंगी। यहां पानी पुरी, आलू चाट, भेल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों से संवाद होगा। इसके बाद वे एक निजी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।

कार्यक्रम के अगले दिन कल बुधवार को वह जिला अस्पताल जाएंगी। यहां वे मैटरनिटी वार्ड का विजिट करेंगी। साथ ही वार्ड में भर्ती महिलाओं से चर्चा करेंगी। अस्पताल के बाद वह संजय गांधी स्टेडियम पहुंचेंगी। यहां महिला क्रिकेटर्स से वह संवाद करेंगी। यहां से वे हरिपुर स्थित FDDI (फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) जाएंगी। इंस्टीट्यूट में वह छात्रों से मिलकर कर चर्चा करेंगी।

FDDI के बाद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कोंतर गांव जाएंगी। यहां पीएम जनमन आवास योजना के तहत आदिवासी महिलाओं को दिए गए आवासों का अवलोकन करेंगी। साथ ही महिलाओं द्वारा संचालित सिलाई केंद्र का जायजा लेंगी। इसके बाद वह बमोरी जाएंगी। यहां स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित फूड प्रोसेसिंग यूनिट को वह दिखेंगीं। साथ ही उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी को भी देखेंगीं। इसके अलावा लाडली बहनों से भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद वह शिवपुरी जिले के लिए रवाना होंगी।

चुनाव के बाद पहला दौरा

बता दें कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले कई चुनावों से चुनाव प्रचार के दौरान संसदीय क्षेत्र में आती रही हैं। वह कई कार्यक्रमों के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगती रही हैं। लेकिन, ये पहली बार है, जब वे चुनाव के अलावा आम दिनों में संसदीय क्षेत्र में पहुंच रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि 7 और 8 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना के दौरे पर रहेंगे।

#परयदरशन #रज #सधय #आज #स #गन #दर #पर #सव #सहयत #समह #क #महलओ #स #करग #मलकत #चपट #पर #चट #पपड #खएग #Guna #News
#परयदरशन #रज #सधय #आज #स #गन #दर #पर #सव #सहयत #समह #क #महलओ #स #करग #मलकत #चपट #पर #चट #पपड #खएग #Guna #News

Source link