मध्य प्रदेश के राऊ-खलघाट फोरलेन पर हुए हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि कार अचानक किस कारण बेकाबू हो गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के कारण हादसा हुआ।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 04 Feb 2025 10:53:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 04 Feb 2025 11:03:00 AM (IST)
HighLights
- राऊ-खलघाट फोरलेन के पलाश चौराहा पर हादसा
- शवों का सुबह पोस्टमार्टम हुआ, धामनोद पुलिस पहुंचीं
- शवों का सुबह पोस्टमार्टम हुआ, धामनोद पुलिस पहुंची
नईदुनिया, गुजरी। राऊ-खलघाट फोरलेन के पलाश चौराहा पर देर रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
घायलों को प्राथमिक उपचार कर इंदौर के लिए रेफर किया गया। शवों का सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, मौके पर धामनोद पुलिस पहुंची।
ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
- इंदौर की तरफ से आकर धामनोद की तरफ जा रही कार क्र. एमपी 09 डीबी 1024 पलाश चौराहा पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई। कार में सवार लोग कार में ही दब गए।
- ग्रामीणों ने गेट व कांच फोड़कर भारी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। हादसे में मदन पिता गोपाल राजपुरा, हर्ष पिता संजय की मौके पर ही मौत हो गई।
- वहीं, गंभीर रूप से आनंद पिता बद्रीलाल, नारायण पिता बाबूलाल, प्रशांत पिता भेरूलाल निवासी राजपुरा अमझेरा घायल हुए। तीनों घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। वहीं, दोनों मृतकों का सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-horrific-accident-in-mp-at-3-in-the-night-car-coming-from-indore-went-out-of-control-and-collided-with-the-divider-and-trolley-2-killed-8379075
#एमप #म #हदस #रऊखलघट #फरलन #पर #अनयतरत #हकर #डवइडर #स #टकरकर #टरल #स #भड #कर #क #मत