0

दिमुथ करुणारत्ने 100वें टेस्ट के बाद रिटायर होंगे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में आखिरी मैच; श्रीलंकन ओपनर के नाम 8000+ रन

दिमुथ करुणारत्ने 100वें टेस्ट के बाद रिटायर होंगे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में आखिरी मैच; श्रीलंकन ओपनर के नाम 8000+ रन

स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिमुथ करुणारत्ने ने 30 टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी की।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ओपनिंग बैटर दिमुथ करुणारत्ने 100वां टेस्ट खेलने के बाद रिटायर हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में 6 फरवरी से शुरू होने वाला मुकाबला उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच रहेगा। श्रीलंका टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है।

36 साल के करुणारत्ने ने खराब फॉर्म से जूझने के बाद रिटायर होने का फैसला किया। करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 99 टेस्ट में 7172 और 50 वनडे में 1316 रन बनाए। उन्होंने 2011 में वनडे फॉर्मेट से नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 17 शतक लगाए।

पिछले 7 टेस्ट में 182 रन ही बना सके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने दोनों पारियों में 7 रन ही बना सके थे। वे पिछले 7 टेस्ट में 182 रन ही बना पाए। उनके नाम एक ही हाफ सेंचुरी रही, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल होमग्राउंड पर आई। आउट ऑफ फॉर्म होना उनके रिटायरमेंट की बड़ी वजह बना।

दिमुथ करुणारत्ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले इकलौते एशियन कैप्टन हैं।

दिमुथ करुणारत्ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले इकलौते एशियन कैप्टन हैं।

गॉल में ही किया था टेस्ट डेब्यू 2011 में वनडे डेब्यू के बाद करुणारत्ने को 2012 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने गॉल के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, जिसमें उन्होंने 60 रन बनाए। अब करुणारत्ने गॉल के मैदान पर ही अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी खेलेंगे। उन्होंने टेस्ट करियर में 16 शतक लगाए, बांग्लादेश के खिलाफ 244 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।

न्यूजीलैंड में लगाई थी पहली सेंचुरी करुणारत्ने श्रीलंका की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट शतक लगाया था। 2015 से उन्होंने ओपनिंग पोजिशन पर टीम के लिए लगातार रन बनाए। 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने 196 रन बनाए थे, जिसके बाद 2019 में उन्होंने टेस्ट कप्तान सौंप दी गई।

करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 16 टेस्ट शतक लगाए।

करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 16 टेस्ट शतक लगाए।

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियन कैप्टन 2019 में ही श्रीलंका ने करुणारत्ने की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई। इसी के साथ श्रीलंका पहली एशियन टीम बनी थी, जिसने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में ही टेस्ट सीरीज हराई। इस सीरीज में कुसल परेरा ने 153 रन की पारी खेलकर टीम को रोमांचक मुकाबला जिताया था।

करुणारत्ने ने 30 टेस्ट में कप्तानी की। 12 में टीम को जीत और 12 में ही हार भी मिली। 6 मुकाबले ड्रॉ रहे। वे श्रीलंका के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे। वे 2018, 2021 और 2023 में ICC की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा भी बने थे।

——————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बुमराह स्कैन के लिए बेंगलुरु पहुंचे:NCA में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की जांच के लिए सोमवार को बेंगलुरु पहुंच गए हैं। वे आने वाले 2-3 दिन BCCI की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। जांच पूरी होने के बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पेशलिस्ट अपनी रिपोर्ट अजित अगरकर की लीडरशिप वाली सिलेक्शन कमेटी को भेजेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#दमथ #करणरतन #100व #टसट #क #बद #रटयर #हग #ऑसटरलय #क #खलफ #गल #म #आखर #मच #शरलकन #ओपनर #क #नम #रन