0

Champions Trophy 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल सकती नए कप्तान के नेतृत्व में – India TV Hindi

Champions Trophy 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल सकती नए कप्तान के नेतृत्व में – India TV Hindi

Image Source : GETTY
पैट कमिंस: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना मुश्किल।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना लगभग मुश्किल दिख रहा है। भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद कमिंस मैदान से बाहर ही चल रहे हैं, जिसमें वह कंगारू टीम के श्रीलंकाई दौरे पर भी नहीं आए। इस दौरे पर नहीं आने की एक वजह जहां उनका दूसरी बार पिता बनना था तो वहीं कमिंस अपने टखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं जिसको लेकर उन्हें तकलीफ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हुई थी।

हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कमिंस को लेकर बयान आया सामने

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है, जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ 2 टेस्ट और 2 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है, जिसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पैट कमिंस को लेकर दिए अपने एक बयान में ये कहा है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा जोश हेजलवुड का भी तय समय तक फिट होना मुश्किल दिख रहा है जिसमें अगले कुछ दिनों में ये स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो को दिए अपने बयान में कहा कि कमिंस ने अभी तक फिर से दुबारा गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है ऐसे में उनके खेलने की संभावना काफी कम है और इस स्थिति में हमें दूसरे कप्तान का ऐलान भी करना पड़ेगा। ऐसा ही कुछ हेजलवुड के साथ भी है। हमें अगले कुछ दिनों के अंदर मेडिकल टीम से पूरी अपडेट सामने आने के बाद फैसला लेंगे।

स्मिथ या हेड संभाल सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यदि पैट कमिंस नहीं खेलते हैं तो इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नए कप्तान का ऐलान करना पड़ेगा। इस रेस में अभी 2 नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिसमें एक स्टीव स्मिथ का है तो दूसरा नाम ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड का है। स्मिथ अभी फिलहाल श्रीलंका दौरे पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं, जिसमें उनके चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान बनने की ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को मेगा टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलना है।

ये भी पढ़ें

डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास, एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फार्म में वापसी का आखिरी मौका, अंग्रेजों से लेना होगा लोहा

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#Champions #Trophy #म #ऑसटरलयई #टम #खल #सकत #नए #कपतन #क #नततव #म #India #Hindi