हादसे में बुआ सास भी घायल हो गई।
अशोकनगर के चंदेरी में मंगलवार देर रात एक युवक ने अपनी बुआ सास के 12 साल की बेटे की चाकू मार कर हत्या कर दी। हमले में युवक की बुआ सास भी घायल हाे गई। युवक अपने घर से पत्नी को लेने के लिए आया था, इसी दौरान बुआ सास से उसका विवाद हो गया, इस दौरान बीच बचा
.
चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि अकोदिया गांव के आनंद रैकवार (20) की चंदेरी में ससुराल है। उसकी पत्नी सोनम रैकवार कुछ समय से चंदेरी आ थी। इसके बाद मंगलवार को वह पत्नी को वापस लेने के लिए खरका मोहल्ला स्थित ससुराल आया था।
गाली-गलौज करने से मना करने पर किया हमला
कुछ समय से पत्नी ससुराल नहीं जा रही थी, जिससे नाराज युवक उसे गालियां देने लगा। रात करीब 9:30 बजे विवाद के दौरान बुआ सास कलावती उसे ने गाली देने से मना किया तो उसने आक्राेशित होकर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान अपनी मां को बचाने आए अरविंद्र पिता हिम्मत सिंह रैकवार (12) पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हाे गई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना में कलावती का भाई रामस्वरूप भी घायल हुआ है।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलावती बाई ने बताया कि खरका मोहल्ला में उसका और उसके भाई का घर है। आरोपी आनंद शराब के नशे में उसके घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर ससुराल पक्ष को गालियां दे रहा था। जब उसने उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।
आरोपी की पिटाई
घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया-
पुलिस ने आरोपी आनंद को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम चंदेरी सिविल अस्पताल में किया गया।
#जज #न #क #सल #क #सल #क #हतय #पतन #क #लन #चदर #आय #थ #ववद #क #बद #गसस #म #मर #चक #द #घयल #Ashoknagar #News
#जज #न #क #सल #क #सल #क #हतय #पतन #क #लन #चदर #आय #थ #ववद #क #बद #गसस #म #मर #चक #द #घयल #Ashoknagar #News
Source link