0

शहडोल में जुआ खेलते 4 लोग गिरफ्तार: बुढार थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए, बाइक और मोबाइल किया जब्त – Shahdol News

शडहोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में चल रहे जुआ अड्डे पर देर रात पुलिस ने छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से कुल 87 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है।

.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपालपुर में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में बरतरा खैरहा निवासी 29 आशीष कुमार शर्मा (29) निवासी बरतरा खैरहा , दीप नारायण गर्ग (40) निवासी बरतरा, नीलेश कचेर (32) निवासी करकटी और रवि शंकर मिश्रा उर्फ गोलू निवासी गोपालपुर बुढार शामिल हैं।

52 ताश के पत्ते जब्त

पुलिस ने आरोपियों से 52 ताश के पत्ते, 5,200 रुपए नगद, दो बाइक और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 87 हजार 200 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

#शहडल #म #जआ #खलत #लग #गरफतर #बढर #थन #पलस #न #हजर #रपए #बइक #और #मबइल #कय #जबत #Shahdol #News
#शहडल #म #जआ #खलत #लग #गरफतर #बढर #थन #पलस #न #हजर #रपए #बइक #और #मबइल #कय #जबत #Shahdol #News

Source link