0

Ola ने लॉन्च की Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 74,999 रुपये का शुरुआती प्राइस

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने बुधवार को Roadster X और Roadster X+ को लॉन्च किया। इस मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू की जाएगी। 

Roadster X को तीन वेरिएंट्स – 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, 3.5 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। इसका 2.5 kWh वेरिएंट केवल 3.4 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पर पहुंच सकता है। इसके 3.5 kWh और 4.5 kWh के वेरिएंट्स केवल 3.1 सेकेंड में इस स्पीड पर पहुंच सकते हैं। Roadster X के 2.5 kWh की टॉप स्पीड 105  km/h, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्स की 118 km/h की है। इस मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। Roadster X के 2.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट का प्राइस 74,999 रुपये, 3.5 kWh का 84,999 रुपये और 4.5 kWh का 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। 

ओला इलेक्ट्रिक ने Roadster X+ को 4.5 kWh और 9.1 kWh के दो बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। इसका पीक पावर आउटपुट 14.75 HP का है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 km/h की है। यह केवल 2.7 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसके 4.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट की रेंज लगभग 252 किलोमीटर और 9.1 kWh वाले वेरिएंट की लगभग 500 किलोमीटर की है। Roadster X+ के 4.5 kWh वाले वेरिएंट का प्राइस 1,04,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 9.1 kWh का 1,54,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। 

कंपनी के चेयरमैन, Bhavish Aggarwal ने कहा, “स्कूटर मार्केट में बड़ा बदलाव करने और EV को लोकप्रिय बनाने के बाद हमारी मोटरसाइकिल्स की Roadster सीरीज से EV की पहुंच बढ़ेगी। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबिल्टी में बदलाव होगा।” जनवरी में ओला इलेक्ट्रिक ने 22,656 रजिस्ट्रेशंस के साथ इस सेगमेंट में दोबारा अग्रणी स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष के अंत में Ola Electric ने अपने सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क को बढ़ाया था। जनवरी में कंपनी ने डिस्काउंट की भी पेशकश की थी। ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 65 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 25 प्रतिशत पर पहुंच गया। हाल ही में कंपनी ने S1 ब्रांड के तहत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी लॉन्च किए थे। 

 

Source link
#Ola #न #लनच #क #Roadster #इलकटरक #मटरसइकल #रपय #क #शरआत #परइस
2025-02-05 10:51:25
[source_url_encoded