0

साइबर ठगी में उड़ीसा से 3 आरोपी गिरफ्तार: बैनर ऑर्डर के बहाने लिंक भेजकर ओटीपी मांगा, खाते से 3 लाख रुपए उड़ाए – Tikamgarh News

पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। चंदेरा थाना क्षेत्र में हुई 3 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने उड़ीसा से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

एसपी मनोहर मंडलोई के अनुसार, यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस के ‘सेफ क्लिक अभियान’ के तहत की गई। मामला 1 अक्टूबर 2024 का है, जब ग्राम कछियामुडा निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के मुताबिक, उन्हें 8367744069 नंबर से कॉल आया और बैनर ऑर्डर के बहाने एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद आईडी, पासवर्ड और ओटीपी मांगा गया। करीब 4-5 घंटे बाद जब पीड़ित ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो उनके खाते से 3 लाख रुपए गायब थे।

पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से भुवनेश्वर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 24 वर्षीय दिपुन बेहरा, 38 वर्षीय पिन्की सेट्टी और 48 वर्षीय सुरेन्द्र नायक शामिल हैं। यह सभी भुवनेश्वर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।

#सइबर #ठग #म #उडस #स #आरप #गरफतर #बनर #ऑरडर #क #बहन #लक #भजकर #ओटप #मग #खत #स #लख #रपए #उडए #Tikamgarh #News
#सइबर #ठग #म #उडस #स #आरप #गरफतर #बनर #ऑरडर #क #बहन #लक #भजकर #ओटप #मग #खत #स #लख #रपए #उडए #Tikamgarh #News

Source link